11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पलामू में इस बार स्थिति अलग, 2014 में भाजपा के करीब नहीं था कोई भी प्रत्याशी

मनोज सिंह, रांची : पलामू लोकसभा क्षेत्र में 2014 के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के आसपास भी कोई प्रत्याशी नहीं थे. सभी छह विधानसभा सीट पर भाजपा के प्रत्याशी वीडी राम ने बढ़त हासिल की थी. श्री राम पुलिस सेवा की नौकरी के बाद पहली बार चुनाव लड़ रहे थे. श्री राम ने राजद प्रत्याशी […]

मनोज सिंह, रांची : पलामू लोकसभा क्षेत्र में 2014 के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के आसपास भी कोई प्रत्याशी नहीं थे. सभी छह विधानसभा सीट पर भाजपा के प्रत्याशी वीडी राम ने बढ़त हासिल की थी. श्री राम पुलिस सेवा की नौकरी के बाद पहली बार चुनाव लड़ रहे थे. श्री राम ने राजद प्रत्याशी मनोज कुमार को 2,63,942 मतों से हराया था.

इस बार स्थिति अलग है. इस बार भाजपा का मुकाबला महागठबंधन से है. पिछली बार झारखंड विकास मोरचा और राजद के प्रत्याशी भी चुनाव में थे. इस बार यह सीट राजद के लिए छोड़ा गया है.
घूरन राम को यहां से प्रत्याशी भी घोषित कर दिया गया है. इससे झाविमो और राजद का सम्मिलित वोट पर महागठबंधन की नजर होगी. पिछले चुनाव में राजद के प्रत्याशी मनोज कुमार थे. श्री कुमार को भी सभी विधानसभा सीटों पर अच्छा मत मिला था.
वह दूसरे स्थान पर रहे थे, उनको कुल 212571 मिला था. तीसरे स्थान पर रहने वाले झाविमो प्रत्याशी घूरन राम को 156832 मत मिला था. कुल मिलाकर दोनों दलों को करीब 3,69,403 मत मिला था. भाजपा के प्रत्याशी को कुल 478513 मत मिला था.
भवनाथपुर व डालटनगंज में 90 हजार से अधिक मत मिला था : भाजपा प्रत्याशी श्री राम को भवनाथपुर और डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र में 90 हजार से अधिक मत मिला था.
दोनों विधानसभा सीटों पर दूसरे स्थान पर रहनेवाले प्रत्याशियों से इनका करीब 40 हजार से अधिक मत था. विश्रामपुर में श्री राम को 76 हजार से अधिक मत मिला था, जबकि घूरन राम को 29 हजार के आसपास मत मिला था.
चार विस पर भाजपा का कब्जा : पलामू लोकसभा सीट में छह विधानसभा सीट (डालटनगंज, विश्रामपुर, छत्तरपुर, हुसैनाबाद, गढ़वा और भवनाथपुर) है. इसमें चार सीटों पर भाजपा का कब्जा है. इसमें डालटनगंज के आलोक चौरसिया, विश्रामपुर से रामचंद्र चंद्रवंशी, छत्तरपुर से राधाकृष्ण किशोर तथा गढ़वा से सत्येंद्र नाथ तिवारी शामिल हैं.
इन विधायकों की प्रतिष्ठा भी इस चुनाव में दांव पर होगी. इसके अतिरिक्त हुसैनाबाद सीट बसपा और भवनाथपुर की सीट भानुप्रताप शाही के कब्जे में है. फिलहाल बसपा ने प्रत्याशी घोषित नहीं किया है, जबकि भानु प्रताप शाही को समर्थन करने का प्रयास सभी दल के प्रत्याशी करेंगे.
मनोज सिंह, रांची : पलामू लोकसभा क्षेत्र में 2014 के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के आसपास भी कोई प्रत्याशी नहीं थे. सभी छह विधानसभा सीट पर भाजपा के प्रत्याशी वीडी राम ने बढ़त हासिल की थी. श्री राम पुलिस सेवा की नौकरी के बाद पहली बार चुनाव लड़ रहे थे. श्री राम ने राजद प्रत्याशी मनोज कुमार को 2,63,942 मतों से हराया था.
इस बार स्थिति अलग है. इस बार भाजपा का मुकाबला महागठबंधन से है. पिछली बार झारखंड विकास मोरचा और राजद के प्रत्याशी भी चुनाव में थे. इस बार यह सीट राजद के लिए छोड़ा गया है.
घूरन राम को यहां से प्रत्याशी भी घोषित कर दिया गया है. इससे झाविमो और राजद का सम्मिलित वोट पर महागठबंधन की नजर होगी. पिछले चुनाव में राजद के प्रत्याशी मनोज कुमार थे. श्री कुमार को भी सभी विधानसभा सीटों पर अच्छा मत मिला था.
वह दूसरे स्थान पर रहे थे, उनको कुल 212571 मिला था. तीसरे स्थान पर रहने वाले झाविमो प्रत्याशी घूरन राम को 156832 मत मिला था. कुल मिलाकर दोनों दलों को करीब 3,69,403 मत मिला था. भाजपा के प्रत्याशी को कुल 478513 मत मिला था.
भवनाथपुर व डालटनगंज में 90 हजार से अधिक मत मिला था : भाजपा प्रत्याशी श्री राम को भवनाथपुर और डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र में 90 हजार से अधिक मत मिला था. दोनों विधानसभा सीटों पर दूसरे स्थान पर रहनेवाले प्रत्याशियों से इनका करीब 40 हजार से अधिक मत था. विश्रामपुर में श्री राम को 76 हजार से अधिक मत मिला था, जबकि घूरन राम को 29 हजार के आसपास मत मिला था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें