– भाकपा की पहली प्राथमिकता भाजपा को हराना : भुवनेश्वर मेहता
चतरा : एटक नेता विनोद बिहारी पासवान के आवास पर शनिवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी राज्य परिषद की एक बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता जिला मंत्री देवनंदन साहू ने की. बैठक में राज्य सचिव भुवनेश्वर प्रसाद मेहता और राज्य कार्यकारिणी सदस्य सूर्य पथ सिंह मुख्य रूप से उपस्थित हुए.
बैठक में इचाक खुर्द निवासी अर्जुन कुमार को प्रत्याशी घोषित किया गया. राज्य सचिव ने उन्हें माला पहनाकर स्वागत किया और विजय भव का आशीर्वाद दिया. राज्य परिषद सचिव ने कहा कि पार्टी की पहली प्राथमिकता भाजपा को हराने की है और देश में गैर भाजपाई सरकार के स्थापना करने की है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के हठधर्मिता के कारण भाकपा को चतरा दुमका और हजारीबाग से उम्मीदवार उतारना पड़ा. पार्टी ने यह निर्णय लिया है कि जहां से हमारे उम्मीदवार होंगे. हम उनका समर्थन करेंगे और जहां से हमारा उम्मीदवार नहीं होगा. वहां महागठबंधन का समर्थन करेंगे.
उन्होंने नव चयनित प्रत्याशी को कड़ी मेहनत करने और लोकसभा में जीत दर्ज करने का निर्देश दिया. इधर अर्जुन कुमार ने प्रत्याशी चयन पर पार्टी के पदाधिकारियों के प्रति आभार जताया और निष्ठा, समर्पण भाव से पार्टी के सेवा करने का संकल्प लिया है.
बैठक में बनवारी साहू, विनोद बिहारी पासवान, राम लखन दांगी, महावीर साहू, मटुकधारी दांगी, दशरथ ठाकुर, शिवदयाल साहू, गोपाल महतो, जवाहर विश्वकर्मा, विष्णदेव साहू, रुचिर कुमार तिवारी, कृष्ण मुरारी दुबे, सुरेश ठाकुर, प्रमोद साहू, अशोक मालाकार सहित लातेहार पलामू और चतरा जिला परिषद के सदस्य मौजूद थे.