17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवा कांग्रेस ने PM Modi के #मैं_भी_चौकीदार के खिलाफ शुरू किया #मैं_भी_बेरोजगार अभियान

नयी दिल्ली : भारतीय युवा कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान के जवाब में सोशल मीडिया पर ‘मैं भी बेरोजगार’ अभियान शुरू किया है. युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी (सोशल मीडिया) वैभव वालिया ने बताया कि सोशल मीडिया पर शनिवार को हमने ‘मैं भी बेरोजगार’ अभियान शुरू किया, जिसको लेकर कुछ […]

नयी दिल्ली : भारतीय युवा कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान के जवाब में सोशल मीडिया पर ‘मैं भी बेरोजगार’ अभियान शुरू किया है. युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी (सोशल मीडिया) वैभव वालिया ने बताया कि सोशल मीडिया पर शनिवार को हमने ‘मैं भी बेरोजगार’ अभियान शुरू किया, जिसको लेकर कुछ घंटों के भीतर ट्विटर पर एक लाख से अधिक लोगों ने ट्वीट किये हैं.

इसे भी देखें : ट्रेनों पर चिपकाये गये ‘देश का चौकीदार चोर है’ के स्‍टीकर, मामला दर्ज

वालिया ने कहा कि इस अभियान का मकसद लोगों खासकर युवाओं को इस बारे में जागरूक करना है कि इस सरकार में रोजगार को लेकर कुछ नहीं हुआ. सिर्फ मुद्दों से ध्यान भटकाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कई रिपोर्ट में यह बात सामने आ चुकी है कि नये रोजगार पैदा होने की बजाय इस सरकार में नौकरियां खत्म हो गयीं. दुर्भाग्यपूर्ण है कि प्रधानमंत्री और मंत्रियों के स्तर पर पकौड़े तलने और चौकीदार बनने की बात हो रही है.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की ओर से राफेल मामले में हमला किए जाने के बाद ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान की शुरुआत की. इसके तहत उन्होंने और मंत्रियों ने ट्विटर पर अपने नाम से पहले ‘चौकीदार’ जोड़ लिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें