12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘पीएम नरेंद्र मोदी” फिल्म की रिलीज के खिलाफ याचिका पर सुनवाई टली

प्रयागराज : इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म की रिलीज रोकने की मांग वाली एक जनहित याचिका पर सुनवाई 5 अप्रैल 2019 तक के लिए टाल दी. यह जनहित याचिका आम चुनावों के संपन्न होने तक फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ की रिलीज पर रोक लगाने की मांग […]

प्रयागराज : इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म की रिलीज रोकने की मांग वाली एक जनहित याचिका पर सुनवाई 5 अप्रैल 2019 तक के लिए टाल दी. यह जनहित याचिका आम चुनावों के संपन्न होने तक फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ की रिलीज पर रोक लगाने की मांग करते हुए दायर की गई है.

न्यायमूर्ति पी.के.एस. बघेल और न्यायमूर्ति पंकज भाटिया की पीठ ने बार से यह जानकारी मिलने पर कि निर्वाचन आयोग इस मामले में पहले ही नोटिस जारी कर चुका है, इस मामले पर सुनवाई टाल दी.

प्रयागराज के एक संगठन भीम सेना के अध्यक्ष साना उल्लाह खान द्वारा यह जनहित याचिका दायर की गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आधारित फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ 5 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी जबकि आम चुनाव 11 अप्रैल से शुरू होने जा रहे हैं.

याचिकाकर्ता की इस मांग के पीछे दलील थी कि चुनाव के वक्त इस फिल्म के रिलीज होने से मतदाता प्रभावित होंगे. इसलिए यह निर्वाचन आयोग की आचार संहिता का उल्लंघन है. याचिका में यह आरोप भी लगाया गया है कि इस फिल्म से लोकसभा चुनाव की निष्पक्षता भी प्रभावित होगी इसलिए फिल्म की रिलीज पर रोक लगाया जाना आवश्यक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें