मुजफ्फरपुर : सदर अस्पताल स्थित जिला स्वास्थ्य समिति सभागार में शुक्रवार को अरबन क्षेत्र के महिला आरोग्य समिति की बैठक हुई. बैठक में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, नियमित टीकाकरण गर्भवती पंजीकरण, जनसंख्या स्थितरता पखवारा के साथ-साथ परिवार नियोजन व दस्त नियंत्रण पखवारा व कुष्ठ नियंत्रण कार्यक्रम पर चर्चा हुई.
Advertisement
स्वास्थ्य कार्यक्रमों में आशा की भूमिका अहम, महिला आरोग्य समिति की बैठक में बोले विशेषज्ञ
मुजफ्फरपुर : सदर अस्पताल स्थित जिला स्वास्थ्य समिति सभागार में शुक्रवार को अरबन क्षेत्र के महिला आरोग्य समिति की बैठक हुई. बैठक में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, नियमित टीकाकरण गर्भवती पंजीकरण, जनसंख्या स्थितरता पखवारा के साथ-साथ परिवार नियोजन व दस्त नियंत्रण पखवारा व कुष्ठ नियंत्रण कार्यक्रम पर चर्चा हुई. आशा ट्रेनर मुकुल कुमार ने कहा […]
आशा ट्रेनर मुकुल कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा आपातकालीन सेवा है. आशा स्वास्थ्य कार्यक्रमों के लिए अग्रिम पंक्ति की कार्यकर्ता हैं, जो समुदाय के साथ मिलकर सरकार की योजनाओं को वास्तविक रूप प्रदान करती हैं.
डीसीएम टप्पू कुमार गुप्ता ने कहा कि महिला आरोग्य समिति स्वास्थ्य कार्यक्रमों के योजना निर्माण, कार्यान्वयन और निगरानी सहित सभी स्तरों पर स्वास्थ्य गतिविधियों में भागीदारी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से संचालित राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की एक प्रमुख गतिविधि है.
इसका उद्देश्य समुदाय को स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों, अनुभवों और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े मुद्दाें को उठाने के लिए समुदाय स्तर पर एक व्यवस्थित सुविधा प्रदान कर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए जागरूकता फैलाना व रेफरल संपर्क स्थापित करना है.
जयशंकर प्रसाद व राज किरण ने कहा कि समुदाय को सरकार के माध्यम से बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने के लिए महिला आरोग्य समिति की इस प्रकार की बैठक स्वास्थ्य के मूल कारणों का पता लगाने और उन पर चर्चा के लिए बहुत आवश्यक हैं.
महिला आरोग्य समिति अपनी सफर भूमिका निर्वाहित करेगी, जिससे बच्चों, गर्भवती माताओं व शिशुओं की देखभाल के अवसर और अधिक आसान होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement