Advertisement
महागठबंधन : पाटलिपुत्र से लड़ेंगी मीसा, मुंगेर से अनंत सिंह की पत्नी को मिला टिकट, 7 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान दो दिनों में
महागठबंधन : बंटी 32 सीटें पटना : आखिरकार शुक्रवार की सुबह महागठबंधन का पेच सुलझता नजर आया. सभी घटक दलों के नेताओं की मौजूदगी मेें राजद नेता तेजस्वी यादव ने 32 सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा की. करीब डेढ़ घंटे विलंब से शुरू हुई प्रेस काॅन्फ्रेेंस में शिवहर सीट छोड़कर राजद ने अपने कोटे […]
महागठबंधन : बंटी 32 सीटें
पटना : आखिरकार शुक्रवार की सुबह महागठबंधन का पेच सुलझता नजर आया. सभी घटक दलों के नेताओं की मौजूदगी मेें राजद नेता तेजस्वी यादव ने 32 सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा की. करीब डेढ़ घंटे विलंब से शुरू हुई प्रेस काॅन्फ्रेेंस में शिवहर सीट छोड़कर राजद ने अपने कोटे की सभी सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी. महागठबंधन ने मुंगेर सीट पर मोकामा के निर्दलीय विधायक अनंत कुमार सिंह की पत्नी नीलम देवी को प्रत्याशी घोषित किया, जबकि पाटलिपुत्र से एक बार फिर मीसा भारती एनडीए प्रत्याशी रामकृपाल यादव को चुनाैती देंगी.
वहीं, पटना साहिब समेत सात सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की गयी है. राजद ने अपने कोटे से आरा सीट भाकपा माले के लिए छोड़ दी है, जबकि मधेपुरा में शरद यादव और सीतामढ़ी में उन्हीं के दल के अर्जुन राय को उम्मीदवार बनाया है.
कांग्रेस की चार सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची दिल्ली से जारी की गयी. इनमें मुंगेर से नीलम देवी के अलावा सासाराम से पूर्व लोकसभाध्यक्ष मीरा कुमार, समस्तीपुर से डाॅ अशोक कुमार और सुपौल से मौजूदा सांसद रंजीता रंजन का नाम है.
उम्मीदवारों की सूची मेें वीआइपी को तीन सीटें दी गयीं, जिनमें खगड़िया से पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी और मुजफ्फरपुर से राजभूषण चौधरी निषाद को उम्मीदवार बनाया गया. एक सीट मधुबनी पर अभी उम्मीदवार तय नहीं हो पाया. सूत्रों के मुताबिक कीर्ति आजाद मधुबनी से चुनाव लड़ना चाहते हैं और इसके लिए वीआइपी को वाल्मीकिनगर सीट से अदला-बदली करने का प्रस्ताव है.
रालोसपा को मिली पांच सीटों में से सिर्फ एक जमुई से भूदेव चौधरी को प्रत्याशी घोषित किया है. चार अन्य सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों पर अब भी संशय बना हुआ है. हालांकि, रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट कर कहा कि तीन सीटों पर कुशवाहा और एक पर सवर्ण उम्मीदवार होगा.
राजद ने पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद की पुत्री मीसा भारती को पाटलिपुत्र सीट से एक बार फिर उम्मीदवार बनाया है, वहीं हत्या के मामले में सजायाफ्ता पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के पुत्र रणधीर सिंह को महाराजगंज सीट से और तेजप्रताप यादव के ससुर व पूर्व चंद्रिका राय को सारण सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. सीवान में तिहाड़ जेल में बंद पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब पर राजद ने भी एक बार फिर भरोसा जताया है.
तेजस्वी ने बताया कि कांग्रेस की दो सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा दिल्ली से की जायेगी, जबकि रालोसपा के हिस्से में आयी पांच सीटों में जमुई से भूदेव चौधरी के अलावा शेष चार सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा उपेंद्र कुशवाहा करेंगे.
इसी तरह से उन्होंने राजद कोटे की शिवहर सीट पर कुछ दिनों में प्रत्याशी के नाम की घोषणा का वादा किया. तेजस्वी ने कहा कि वीआइपी के कोटे में गयी मधुबनी सीट से प्रत्याशी के नाम की घोषणा भी बाद में की जायेगी.
प्रेस काॅन्फ्रेेंस में हम नेता जीतन राम माझी, वीआइवी के मुकेश सहनी, कांग्रेस प्रतिनिधि नरेंद्र सिंह और रालोसपा के सत्यानंद शर्मा दांगी उपस्थिति थे. जबकि रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा या बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहित उपस्थित नहीं थे.
राजद
भागलपुर बुलो मंडल
बांका जयप्रकाश नारायण यादव
नवादा विभा देवी
मधेपुरा शरद यादव
दरभंगा अब्दुल बारी सिद्दीकी
वैशाली रघुवंश प्रसाद सिंह
गोपालगंज सुरेंद्र राम उर्फ महंथ जी
सीवान हिना शहाब
महाराजगंज रणधीर सिंह
सारण चंद्रिका राय
हाजीपुर शिवचंद्र राम
बेगूसराय तनवीर हसन
पाटलिपुत्र मीसा भारती
बक्सर जगदानंद सिंह
जहानाबाद सुरेंद्र यादव
अररिया सरफराज आलम
सीतामढ़ी अर्जुन राय
शिवहर अघोषित
कांग्रेस
किशनगंज मो जावेद
कटिहार तारिक अनवर
पूर्णिया उदय सिंह
समस्तीपुर अशोक राम
सासाराम मीरा कुमार
सुपौल रंजीता रंजन
मुंगेर नीलम देवी
पटना साहिब अघोषित
वाल्मीकिनगर अघोषित
आरा माले के लिए छोड़ी
रालोसपा
जमुई भूदेव चौधरी
पश्चिमी चंपारण अघोषित
पूर्वी चंपारण अघोषित
उजियारपुर अघोषित
काराकाट अघोषित
हम
नालंदा अशोक कुमार आजाद चंद्रवंशी
गया जीतन राम मांझी
औरंगाबाद उपेंद्र प्रसाद
वीआइपी
मुजफ्फरपुर डाॅ राजभूषण चौधरी निषाद
खगड़िया मुकेश सहनी
मधुबनी अघोषित
मधेपुरा से शरद यादव को टिकट राजद कोटे से शिवहर सीट पर पेच
राजद ने आरा सीट माले के िलए छोड़ी
रालोसपा कोटे की चार सीटों के उम्मीदवारों के नामों पर संशय
सारण से लड़्रेंगे चंद्रिका, पटना साहिब से उम्मीदवार की घोषणा नहीं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement