कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य में अपना चुनाव प्रचार अप्रैल के प्रथम सप्ताह से उत्तर बंगाल के कूचबिहार व अलीपुरदुआर से शुरू करेंगी. लेकिन इससे पहले वह रविवार को आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में वहां के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू द्वारा बुलाये गये यूनाइटेड इंडिया की सभा में भाग लेंगी.
Advertisement
यूनाइटेड इंडिया की सभा में शामिल होने कल विशाखापट्टनम जायेंगी मुख्यमंत्री
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य में अपना चुनाव प्रचार अप्रैल के प्रथम सप्ताह से उत्तर बंगाल के कूचबिहार व अलीपुरदुआर से शुरू करेंगी. लेकिन इससे पहले वह रविवार को आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में वहां के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू द्वारा बुलाये गये यूनाइटेड इंडिया की सभा में भाग लेंगी. इस […]
इस सभा में तेलगु देशम पार्टी के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू के साथ-साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, जनता दल (सेक्यूलर) के अध्यक्ष एचडी देवगौड़ा सहित अन्य नेता उपस्थित रहेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री बंगाल में अपना तूफानी चुनाव प्रचार शुरू करेंगी.
तृणमूल कांग्रेस ने आसन्न लोकसभा चुनाव में राज्य के सभी 42 सीटों पर जीत हासिल करने का लक्ष्य रखा है और इसके लिए स्वयं मुख्यमंत्री सभी लोकसभा केंद्रों पर जाकर चुनाव प्रचार करने के लिए तैयार हैं. तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों की जीत पक्की करने के लिए मुख्यमंत्री स्वयं सभी लोकसभा केंद्रों में जनसभा को संबोधित करेंगी.
तृणमूल कांग्रेस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रत्येक लोकसभा केंद्र में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस बार तीन से चार जनसभाओं को संबोधित करेंगी.
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पिछले दिनों स्वयं कहा था कि इस बार वह लोकसभा चुनाव के दौरान 100 से भी अधिक जनसभाओं को संबोधित करेंगी. इसके साथ-साथ कई क्षेत्रों में वह रैली भी निकालेंगी और कई जगहों पर मोबाइल से भी सभा को संबोधित करेंगी.
आगामी पांच अप्रैल से वहां उत्तर बंगाल व उत्तर पूर्व राज्यों में अपना चुनाव प्रचार शुरू करेंगी. उस दिन वह असम के धुबुड़ी में जनसभा को संबोधित करेंगी. असम में मुख्यमंत्री की सभा के लिए तृणमूल कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी है.
पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्र सरकार द्वारा असम में एनआरसी लागू किये जाने का तृणमूल कांग्रेस ने विरोध किया है, इससे तृणमूल कांग्रेस की सांगठनिक शक्ति वहां और भी मजबूत हुई है.
जानकारी के अनुसार इस बार तृणमूल कांग्रेस ने असम में नौ लोकसभा सीटों पर तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. धुबुड़ी के वर्तमान सांसद व एआइयूडीएफ प्रधान बदरुद्दीन अजमल के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार नुरुल इसलाम चौधरी को उम्मीदवार बनाया है.
जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री की इस सभा में कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम, उत्तर बंगाल विकास मंत्री रवींद्रनाथ घोष व पर्यटन मंत्री गौतम देव भी वहां उपस्थित रहेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement