रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इनदिनों अपने रिलेशनशिप की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. दोनों कई मौकों पर एकसाथ देखे जाते हैं. हाल ही में आलिया की मां सोनी राजदान ने कहा है कि वह हमेशा से ही अपनी बेटी के मित्र रणबीर कपूर की प्रशंसक रही हैं. रणबीर और आलिया ने पिछले साल सोनम कपूर की शादी में साथ पहुंचकर अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया था. तब से दोनों कलाकार एक दूसरे के परिवारों के साथ काफी समय बिता चुके हैं.
सोनी ने बताया, "उन्हें एक अच्छे व्यक्ति के तौर पर जानने से पहले, मैं एक अभिनेता के रूप में हमेशा उनकी प्रशंसा करती रही हूं. मैं उन्हें थोड़ा (अब व्यक्तिगत रूप से) जान गई हूं. वह एक अच्छे और संतुलित व्यक्ति हैं. वह बहुत ही प्यारे और देखभाल करने वाले व्यक्ति हैं. मैं उनसे काफी प्रभावित हूं."
उन्होंने यह भी कहा कि उनकी बेटी आलिया अपने काम और निजी जीवन के बीच जिस तरह संतुलन बना कर चल रही है उससे वह संतुष्ट हैं. आलिया अपनी मां के बेहद करीब हैं और दोनों के एक बीच एक खास बॉन्डिंग है.
गौरतलब है कि रणबीर और आलिया आनेवाली फिल्म ‘ब्राह्मास्त्र’ में एकसाथ नजर आनेवाले हैं. इस फिल्म के जरिये दोनों पहली बार एकसाथ काम करने जा रहे हैं. फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है. हाल ही में इस फिल्म से जुड़ी आलिया और रणबीर की एक प्यारी सी तसवीर सामने आई थी.