Advertisement
धनबाद : बाबूलाल मरांडी ने कहा, चतरा सीट का विवाद जल्द सुलझेगा
धनबाद : जेवीएम प्रमुख बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि चतरा सीट को लेकर कांग्रेस-राजद के बीच चल रहा विवाद जल्द सुलझ जायेगा. इसको लेकर दोनों दलों के बीच बातचीत चल रही है. यूपीए पूरी तरह एकजुट है. गुरुवार को यहां कोर्ट में हाजिर होने आये श्री मरांडी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि […]
धनबाद : जेवीएम प्रमुख बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि चतरा सीट को लेकर कांग्रेस-राजद के बीच चल रहा विवाद जल्द सुलझ जायेगा. इसको लेकर दोनों दलों के बीच बातचीत चल रही है. यूपीए पूरी तरह एकजुट है.
गुरुवार को यहां कोर्ट में हाजिर होने आये श्री मरांडी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि चतरा से भी यूपीए का कोई एक ही प्रत्याशी होगा. थोड़ी बहुत जिच है, जो जल्द ही दूर हो जायेगी. भाजपा को हराने के लिए महागठबंधन पूरी तरह से तैयार है. इस बार राज्य की सभी 14 सीटों पर यूपीए की जीत तय है. भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है. जनता असलियत जान चुकी है. केवल नारों से काम नहीं चलता. पिछले पांच वर्षों में केवल घोषणाएं, शिलान्यास ही होते रहे हैं. उद्घाटन नहीं हो रहा.
कोडरमा में किसी से मुकाबला नहीं : राजद की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी के भाजपा में शामिल होने से कोडरमा सीट पर क्या फर्क पड़ेगा के जवाब में कहा कि कोई असर नहीं पड़ेगा. कोडरमा में उनका किसी से मुकाबला नहीं है. दूसरे नंबर के लिए भाजपा व माले में मुकाबला होगा.
जेवीएम प्रमुख ने भाजपा नेतृत्व पर विपक्षी दलों के नेताओं, कार्यकर्ताओं को डरा-धमका कर व प्रलोभन दे कर दल-बदल के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया. इस दौरान जेवीएम के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ सबा अहमद, रमेश राही, सरोज सिंह, जिलाध्यक्ष ज्ञान रंजन सिन्हा, योगेंद्र यादव भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement