15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोगरी रेफरल अस्पताल में टिटनस की सूई भी नहीं, मरीजों को हो रही परेशानी

खगड़िया : गोगरी : गोगरी रेफरल अस्पताल में टेटनस की सूई तक उपलब्ध नहीं है. मुफ्त दवाई व इलाज के सारे दावे गोगरी रेफरल अस्पताल में खोखला साबित हो रहा है. गोगरी रेफरल अस्पताल भी चिकित्सक व कर्मचारियों की कमी से जूझ रहा है. यहां पदस्थापित चिकित्सक व कर्मी सही ढंग से ड्यूटी नहीं करना […]

खगड़िया : गोगरी : गोगरी रेफरल अस्पताल में टेटनस की सूई तक उपलब्ध नहीं है. मुफ्त दवाई व इलाज के सारे दावे गोगरी रेफरल अस्पताल में खोखला साबित हो रहा है. गोगरी रेफरल अस्पताल भी चिकित्सक व कर्मचारियों की कमी से जूझ रहा है. यहां पदस्थापित चिकित्सक व कर्मी सही ढंग से ड्यूटी नहीं करना चाहते हैं.

इसका खामियाजा यहां आने वाले गरीब मरीजों को भुगतना होता है. इस बीच निजी अस्पतालों के दलालों द्वारा सरकारी अस्पताल में खराब व्यवस्था का हवाला देकर मरीजों को फांस कर दोहन किया जाता है. गोगरी के रेफरल अस्पताल में टिटनेस इंजेक्शन की आपूर्ति पिछले दो महीने से नहीं हो रही है.
दवा दुकानों में इसके पुराने उपलब्ध स्टॉक से मरीजों को राहत मिल रही थी लेकिन अब अधिकतर दवा दुकानों से पुराना स्टॉक भी खत्म हो गया है. दवा दुकानदारों का कहना है कि वे तो यह इंजेक्शन रखने को तैयार हैं लेकिन उन्हें सप्लाई नहीं मिल रही है. अगर शीघ्र ही इसकी उपलब्धता सुनिश्चित नहीं की गई तो मरीजों को और परेशानी हो सकती है.
कहते हैं पदाधिकारी
विगत दो महीने से टिटनेस की सूई अस्पताल में विभाग के द्वारा उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है.हालांकि इसके उपलब्ध कराने के लिए विभाग को पत्र लिखा गया है. हालांकि टेटनेस की सूई नहीं रहने के कारण मरीज के साथ डॉक्टर को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
डॉ चंद्र प्रकाश प्रभारी, चिकित्सा पदाधिकारी रेफरल अस्पताल गोगरी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें