मुंगेर : मुंगेर में संचालित विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान के संचालन कर रहे कटिहार के एनजीओ बाल महिला कल्याण की सचिव सहित तीन पर प्राथमिक दर्ज होने बाद समाज कल्याण विभाग के निदेशक सह राज्य बाल संरक्षण समिति के उपाध्यक्ष राज कुमार ने संबंधित एनजीओ का इकरारनामा रद्द कर दिया है.
Advertisement
दत्तक ग्रहण संस्थान के संचालक एनजीओ का इकरारनामा रद्द
मुंगेर : मुंगेर में संचालित विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान के संचालन कर रहे कटिहार के एनजीओ बाल महिला कल्याण की सचिव सहित तीन पर प्राथमिक दर्ज होने बाद समाज कल्याण विभाग के निदेशक सह राज्य बाल संरक्षण समिति के उपाध्यक्ष राज कुमार ने संबंधित एनजीओ का इकरारनामा रद्द कर दिया है. साथ ही आगामी 1 […]
साथ ही आगामी 1 अप्रैल 2019 से इस दत्तक ग्रहण संस्थान को संचालित करने की जिम्मेदारी जिला बाल संरक्षण इकाई, मुंगेर को दिया गया है. इस संबंध में जिलाधिकारी सह अध्यक्ष जिला निरीक्षण समिति को आवश्यक निर्देश दिया गया है.
लावारिस नवजातों के सही पालन-पोषण के लिए मुंगेर में सरकार द्वारा विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्था खोला गया. जिसका संचालन बाल महिला कल्याण कटिहार द्वारा किया जा रहा है. समाज कल्याण के निदेशक सह राज्य बाल संरक्षण समिति के उपाध्यक्ष राज कुमार ने अपने पत्र में कहा कि जिला निरीक्षण समिति द्वारा 28 जनवरी को औचक निरीक्षण किया गया था.
निरीक्षण प्रतिवेदन में संचालन संस्था के निबंधन को रद्द करने की अनुशंसा की गयी है. निरीक्षण के दौरान संस्थान में पायी गयी त्रुटियों के संबंध में राज्य दत्तक ग्रहण संसाधन अभिकरण कार्यालय द्वारा एनजीओ से स्पष्टीकरण पूछा गया. जिस पर एनजीओ ने 22 मार्च को जवाब दिया गया, जो असंतोषप्रद था.
अनियमितताओं को देखते हुए दत्तक ग्रहण विनियम 2017, किशोर न्याय अधिनियम 2015 एवं कतिपय धाराओं सहित राज्य बाल संरक्षण समिति के साथ हस्ताक्षरित एकरारनामा का उल्लंघन है. जिसके कारण संस्था को प्रदत्त मान्यता को 1 अप्रैल 2019 से निरस्त कर दिया गया. साथ ही दत्तक ग्रहण संस्थान का संचालन जिला बाल संरक्षण इकाई मुंगेर के माध्यम से कराने का निर्णय लिया.
प्राथमिकी दर्ज होने के बाद हुई कार्रवाई
विदित हो कि विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्था में एक बच्ची गौरी कुमारी की मौत के बाद यहां की अनियमितताओं की जानकारी जिला प्रशासन को हुई. जिसके बाद सात सदस्यीय टीम ने संस्थान पहुंच कर निरीक्षण किया.
जहां गौरी कुमारी के इलाज में लापरवाही एवं वहां कार्यरत सात कर्मियों के वेतन मद से राशि वसूली का मामला सामने आया. साथ ही कई प्रकार की अनियमितताएं मिली. टीम द्वारा तैयार रिपोर्ट को मुख्यालय भेजा गया है.
मुख्यालय के निर्देश पर जिला बाल संरक्षण इकाई के विधि सह परीविक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार ने कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी. जिसमें एनजीओ की सचिव अनीला कुमारी, सामाजिक कार्यकर्ता शबनम कुमारी एवं बिचौलिया शैलेंद्र कुमार को नामजद किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement