23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

23 को अपने मताधिकार का करें प्रयोग : खेल पदाधिकारी

मधेपुरा : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला के निर्देशानुसार बुधवार को शिवनंदन प्रसाद मंडल इंटर स्तरीय विद्यालय के मैदान में फुटबाॅल मैच का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में न्यू टाउन क्लब मधेपुरा ने दो गोल कर विजेता रहा. वहीं आदिवासी क्लब मधेपुरा ने गोल नहीं कर सका और उपविजेता रहा. कार्यक्रम की शुरूआत […]

मधेपुरा : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला के निर्देशानुसार बुधवार को शिवनंदन प्रसाद मंडल इंटर स्तरीय विद्यालय के मैदान में फुटबाॅल मैच का आयोजन किया गया.

प्रतियोगिता में न्यू टाउन क्लब मधेपुरा ने दो गोल कर विजेता रहा. वहीं आदिवासी क्लब मधेपुरा ने गोल नहीं कर सका और उपविजेता रहा. कार्यक्रम की शुरूआत जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सह उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा उपेंद्र कुमार व जिला आईकॉन सोनी राज फुटबॉल में किक मार कर किया.
खेल पदाधिकारी उपेंद्र कुमार ने खिलाड़ियों से आह्वान किया कि 23 अप्रैल को आप अपने घर के लोगों को और आस पड़ोस के लोगों को मतदान केंद्र पर ले जाएं और अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें. मतदान हमारा मौलिक अधिकार है. हमारा एक मत देश की दिशा व दशा को बदलने की क्षमता रखता है.
मतदान हमारा पुनीत कर्तव्य है. इस कर्तव्य का निर्वहन देश के प्रत्येक मतदाता को करना चाहिए. दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत की विशेषता यह है कि देश के हर उस नागरिक को वोट डालने का अधिकार दिया गया है, जिसकी आयु अहर्ता तिथि तक 18 वर्ष हो जाती है. ऐसा हर नागरिक वोटर बन सकता है.
वोट एक ऐसी ताकत है जिसके माध्यम से हम देश में एक मजबूत और अच्छी सरकार चुन सकते हैं. वहीं जिला आईकॉन सोनी राज ने कहा कि लोकतंत्र के में मतदान की अहम भूमिका होती है.
जिले के सभी मतदाता आने वाले 23 अप्रैल को अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करें. अधिक से अधिक लोगों के इस महापर्व में भागीदारी से ही लोकतंत्र मजबूत हो सकता है. लोकतंत्र में चुनाव का अपना महत्व होता है. मतदान के जरिए मतदाता योग्य व बेहतर उम्मीदवार का चुनाव कर सकते हैं.
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की गरिमा व भविष्य को सुरक्षित हाथों में सौंपने के लिए जरूरी है कि हम अपने अधिकार को समझे वह जाने. समाज को बदलने व भ्रष्ट व्यवस्था के खिलाफ लड़ने के लिए वोट हमारा सबसे प्रभावी हथियार है. यदि सभी लोग मतदान करेंगे तो आम जनता की सेवा करने वाले ही सत्ता तक पहुंच सकेंगे.
मौके पर सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई अखिलेश शर्मा, जिला वॉलीबॉल संघ सचिव अनिल राज, पूर्व फुटबॉलर हरिराम कांमती मौजूद थे. निर्णायक में खेल शिक्षक दिलीप कुमार, अनमोल कुमार, कैलाश , कौशल की भूमिका सराहनीय रही.. प्रतियोगिता को सफल बनाने में खेल शिक्षक रितेश रंजन, दीपक कुमार, मनीष कुमार, मनोज मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें