14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर बह रहा नाली का पानी

जहानाबाद : नगर पर्षद कार्यालय से मात्र कुछ ही दूरी पर केंद्रीय विद्यालय के समीप सड़क पर बह रहा नाली का गंदा पानी आने-जाने वाले राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. ऊंटा से मलहचक को जाने वाली यह सड़क शहर का अतिव्यस्त मार्ग है, जहां पानी बह रहा है. वहीं आसपास तीन […]

जहानाबाद : नगर पर्षद कार्यालय से मात्र कुछ ही दूरी पर केंद्रीय विद्यालय के समीप सड़क पर बह रहा नाली का गंदा पानी आने-जाने वाले राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. ऊंटा से मलहचक को जाने वाली यह सड़क शहर का अतिव्यस्त मार्ग है, जहां पानी बह रहा है.

वहीं आसपास तीन बड़े विद्यालय, एक महाविद्यालय सहित दर्जनों कोचिंग संस्थान स्थित है. स्कूली बच्चों, कॉलेज की लड़कियों, महिलाओं सहित हजारों राहगीरों का पैदल चलना दूभर हो गया है.
वहीं लगातार बाइक समेत अन्य छोटे वाहन गुजरते रहते हैं. ऐसे में सभी को सड़क से गुजरने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. अक्सर किसी-न-किसी राहगीर के कपड़े नाली के पानी के छींटों से गंदे हो जाते हैं. इसे लेकर वाहन चालकों से पैदल चलने वालों का अक्सर तू-तू मैं-मैं देखने को मिलता है.
वहीं छोटे बच्चों और कई बाइक सवार भी फिसलकर चोटिल हुए हैं. स्थानीय निवासी उत्तम केसरी बताते हैं कि पहले पानी के निकास के लिए नाली का निर्माण न होने से एक खाली निजी जमीन में पानी जमा होता था, पर उक्त प्लॉट में निर्माण कार्य प्रारंभ होने से कई महीनों से अब नाली का गंदा पानी सड़क पर ही बह रहा है.
जहानाबाद डेवलपमेंट कमेटी के अध्यक्ष सुधीर केसरी ने बताया कि नाली निर्माण के लिए नगर पर्षद ने सड़क के किनारे नये लगे रोड पैवर्स को कुछ ही दिनों में वापस उखड़वा लिया. नाली निर्माण के लिए गड्ढा भी खोदा गया, लेकिन नाली का निर्माण नहीं हुआ.
नगर पर्षद कार्यालय के समीप महीनों से सड़क पर बहते पानी से लोग परेशान हैं. जो नगर पर्षद की लापरवाही को दर्शाता है. इस संबंध में वार्ड 10 की पार्षद सुमन कुमारी ने बताया कि इस समस्या की ओर नगर पर्षद का ध्यान कई बार आकृष्ट किया गया है. नाली निर्माण का काम प्रारंभ भी हुआ, लेकिन होली के पहले से ही रुका हुआ है.
बोले पदाधिकारी
नगर पर्षद की तरफ से समस्या के समाधान के लिए नाली का निर्माण प्रारंभ करवाया गया था, लेकिन अभी रुका हुआ है. निर्माण कार्य क्यों रुका हुआ है, इसकी जानकारी लेने के बाद पुन:शुरू कराया जायेगा. अगर संवेदक की लापरवाही होगी तो कार्रवाई की जायेगी.
मुकेश कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पर्षद, जहानाबाद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें