25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महुआ-हाजीपुर मार्ग पर कन्हौली के समीप चार घंटे तक किया प्रदर्शन

महुआ : गर्मी के दस्तक के साथ ही महुआ में पेयजल संकट गहरा गया है. लोगों में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. पानी की सप्लाइ के लिए लोग प्रखंड मुख्यालय व सड़क पर प्रदर्शन कर रहे हैं. पिछले कई दिनों से पानी की समस्या झेल रहे कन्हौली विशनपरसी पंचायत के ग्रामीणों का आक्रोश […]

महुआ : गर्मी के दस्तक के साथ ही महुआ में पेयजल संकट गहरा गया है. लोगों में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. पानी की सप्लाइ के लिए लोग प्रखंड मुख्यालय व सड़क पर प्रदर्शन कर रहे हैं.

पिछले कई दिनों से पानी की समस्या झेल रहे कन्हौली विशनपरसी पंचायत के ग्रामीणों का आक्रोश गुरुवार को फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने महुआ-हाजीपुर मार्ग को कन्हौली के समीप जाम कर दिया. लगभग चार घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने सभी को समझा कर शांत कराया.
मिली जानकारी के अनुसार कन्हौली विशनपरसी के साथ कई अन्य पंचायतों में इन दिनों जल स्तर खिसकने से लोगों के अधिकतर चापाकल सूख गये हैं. लोगों को पानी के लिए घंटों मशक्कत करनी पड़ती है. जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद जब उनकी समस्या का हल नहीं हुआ तो गुरुवार को लोगों का आक्रोश फूट पड़ा.
आक्रोशित लोगों ने पानी की आपूर्ति की मांग को लेकर विभागीय पदाधिकारियों के विरुद्ध नारेबाजी शुरू कर दी. ग्रामीणों का आरोप था कि नल जल योजना में की जा रही गड़बड़ी की वजह से लोगों को लाभ नहीं मिल पा रहा है. मालूम हो कि दो दिन पूर्व जल संकट झेल रहे गौसपुर चकमजाहिद पंचायत के ग्रामीणों ने प्रखंड कार्यालय पर जमकर हंगामा किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें