डीएसपी समेत कई प्रशासनिक अिधकारी रहे मौजूद
प्रशिक्षित डॉग को लेकर शराब व शराबियों की खोज
खैरवा मोड़ पर शराब के नशे में तीन व्यक्ति धराये
सीतामढ़ी : लोकसभा चुनाव के दौरान विधि-व्यवस्था को लेकर बुधवार की रात प्रशासनिक व पुलिस का पूरा अमला सड़क पर उतरा. इस क्रम में रात्रि नौ बजे से दो बजे तक शहर से लेकर देहात तक में विशेष सर्च ऑपरेशन चला.
खास बात यह कि पूरे ऑपरेशन का नेतृत्व डीएम डॉ रणजीत कुमार सिंह एवं एसपी अनिल कुमार स्वयं कर रहे थे. मुख्य तौर पर अवैध शराब, ऑर्म्स व सड़क सुरक्षा को लेकर जगह-जगह छापेमारी की जा रही थी. इसमें शराब तस्करों व शराबियों की धड़-पकड़ के लिए प्रशिक्षित डॉग का भी सहयोग लिया गया.
डुमरा शंकर चौक के अलावा शांतिनगर, साहु चौक, बाइपास रोड, कारगिल चौक, मेहसौल चौक, स्टेशन रोड में सघन वाहन चेकिंग की गयी. खैरवा मोड़ पर जांच के क्रम में दो कार में सवार तीन व्यक्ति को शराब के नशे में पकड़ा गया.
दोनों कार को पुनौरा थाने की पुलिस ने जब्त कर लिया है. बाइक से लेकर कार की डिक्की तक की सघन जांच की गयी. पुलिसकर्मियों ने ब्रेथ एनालाइजर से बाइक सवारों की जांच की. रात्रि 12 बजे भूपभैरो कांटा चौक पर पहुंचे अधिकारियों ने तीन ओवरलोड गाड़ी जब्त किया. इस दौरान वाहन चालकों में हड़कंप की स्थिति रही.
मजदूरी को चेन्नई ले जाये जा रहे थे सभी बच्चे: पूछताछ में बिचौलिये ने बताया कि सभी बच्चों को मजदूरी के लिए चेन्नई ले जाया जा रहा था. इस संबंध में श्रम अधीक्षक के बयान पर बिचौलिया के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. डीएम ने सभी बच्चों के टिकट का पैसा वापस करवाया. वहीं दो बस का परमिट रद्द करने का निर्देश दिया.
सर्च ऑपरेशन में सदर एसडीओ मुकुल कुमार गुप्ता, डीपीआरओ परिमल कुमार, उत्पाद अधीक्षक संजय कुमार राय, एएसपी अभियान विजय शंकर सिंह, सदर एसडीपीओ डॉ कुमार वीर धीरेंद्र, नगर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार मिश्रा, मेहसौल ओपी प्रभारी रजा अहमद समेत अधिकारी सशस्त्र बल के साथ शामिल थे.