गुमला : झारखंड के उग्रवाद प्रभावित गुमला जिला के डुमरी थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध रूप से रखी गयी शराब बरामद की है. इसमें देशी और विदेशी दोनों शराब शामिल हैं.
लोकसभा चुनाव की वजह से लोगों ने अभी से शराब का स्टॉक जमा करना शुरू कर दिया है. चुनावों में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए बड़े पैमाने पर शराब का इस्तेमाल होता है.
गुमला के पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा को सूचना मिली थी कि चुनाव के लिए शराब का स्टॉक जमा करके रखा गया है. इसी सूचना के आधार पर एसपी ने चैनपुर पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिये.
चैनपुर के पुलि उपाधीक्षक कुलदीप कुमार एवं चैनपुर इंस्पेक्टर रंजीत कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर छापामारी अभियान चलाया गया. छापामारी के दौरान दो जगहों पर पुलिस ने भारी मात्रा में देसी व विदेशी शराब बरामद की. पुलिस ने इस मामले में दीपक नामक एक कारोबारी को गिरफ्तार भी किया है.