17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवरात्रि में कांग्रेस का हाथ थामेंगे भाजपा के ”शत्रु”, खुद को बताया नेहरू-गांधी परिवार का हिमायती और समर्थक, कहा…

नयी दिल्ली / पटना : पटना साहिब से सांसद और बॉलीवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा अब छह अप्रैल को कांग्रेस में शामिल होंगे. इससे पहले शत्रुघ्न सिन्हा आज गुरुवार को कांग्रेस में शामिल होनेवाले थे. आज गुरुवार को शत्रुघ्न सिन्हा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ मुलाकात की. शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि हमारी ज्वाइनिंग […]

नयी दिल्ली / पटना : पटना साहिब से सांसद और बॉलीवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा अब छह अप्रैल को कांग्रेस में शामिल होंगे. इससे पहले शत्रुघ्न सिन्हा आज गुरुवार को कांग्रेस में शामिल होनेवाले थे. आज गुरुवार को शत्रुघ्न सिन्हा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ मुलाकात की. शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि हमारी ज्वाइनिंग कांग्रेस में जल्द होगी. उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि वहां तानाशाही चल रही है. इसलिए नवरात्रि में मां का आशीर्वाद लेते हुए शुभ दिवस में अच्छी और सार्थक खबर देंगे. साथ ही उन्होंने एक बार फिर दुहराया कि सिचुएशन कुछ भी हो, लोकेशन वही होगा.

शत्रुघ्न सिन्हा ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ बैठक के वक्त अखिलेश जी और सदानंद जी भी थे. उन्होंने कहा कि मैं नेहरू और गांधी परिवार का हिमायती और समर्थक रहा हूं. देश को मजबूत करने के लिए अब राहुल के हाथ को मजबूत करें. बताया जा रहा है कि कांग्रेस में शामिल होने के बाद उन्हें बिहार की पटना साहिब सीट से उम्मीदवार बनाया जा सकता है. मालूम हो कि पटना साहिब सीट से वह लगातार दो बार भाजपा के टिकट पर जीत चुके हैं. इस बार भाजपा ने केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को पटना साहिब से टिकट दिया है. वहीं, इस मौके पर बिहार के कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि शत्रुघ्न सिन्हा ने राहुल गांधी से मुलाकात की है. वह सच बोलते रहे हैं. कभी खामोश नहीं रहे हैं. छह अप्रैल को आधिकारिक तौर पर कांग्रेस से जुड़ेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें