नयी दिल्ली / पटना : पटना साहिब से सांसद और बॉलीवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा अब छह अप्रैल को कांग्रेस में शामिल होंगे. इससे पहले शत्रुघ्न सिन्हा आज गुरुवार को कांग्रेस में शामिल होनेवाले थे. आज गुरुवार को शत्रुघ्न सिन्हा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ मुलाकात की. शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि हमारी ज्वाइनिंग कांग्रेस में जल्द होगी. उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि वहां तानाशाही चल रही है. इसलिए नवरात्रि में मां का आशीर्वाद लेते हुए शुभ दिवस में अच्छी और सार्थक खबर देंगे. साथ ही उन्होंने एक बार फिर दुहराया कि सिचुएशन कुछ भी हो, लोकेशन वही होगा.
Shatrughan Sinha on being asked 'when will he join Congress party?': Joining will happen soon, we will give you a positive news during Navaratri. I will join Congress now. pic.twitter.com/63Aber7Q1O
— ANI (@ANI) March 28, 2019
Shatrughan Sinha meets Congress President Rahul Gandhi in Delhi. pic.twitter.com/UXAChtZHfR
— ANI (@ANI) March 28, 2019
Shatrughan Sinha on being asked 'if he will contest from Patna Sahib?': Situation kuch bhi ho location wahi hoga. https://t.co/ybPjaet9lM
— ANI (@ANI) March 28, 2019
शत्रुघ्न सिन्हा ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ बैठक के वक्त अखिलेश जी और सदानंद जी भी थे. उन्होंने कहा कि मैं नेहरू और गांधी परिवार का हिमायती और समर्थक रहा हूं. देश को मजबूत करने के लिए अब राहुल के हाथ को मजबूत करें. बताया जा रहा है कि कांग्रेस में शामिल होने के बाद उन्हें बिहार की पटना साहिब सीट से उम्मीदवार बनाया जा सकता है. मालूम हो कि पटना साहिब सीट से वह लगातार दो बार भाजपा के टिकट पर जीत चुके हैं. इस बार भाजपा ने केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को पटना साहिब से टिकट दिया है. वहीं, इस मौके पर बिहार के कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि शत्रुघ्न सिन्हा ने राहुल गांधी से मुलाकात की है. वह सच बोलते रहे हैं. कभी खामोश नहीं रहे हैं. छह अप्रैल को आधिकारिक तौर पर कांग्रेस से जुड़ेंगे.
सांसद, नेता/अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा जी आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जी से मिले।वह सच बोलते रहे हैं, खामोश नहीं रहे हैं। उन्होंने राष्ट्रहित में लिये कांग्रेस पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करने का निश्चय किया है। 6 अप्रैल को आधिकारिक तौर पर कांग्रेस में शामिल होंगे। pic.twitter.com/ramBCTg7Nv
— Shaktisinh Gohil MP (@shaktisinhgohil) March 28, 2019