Advertisement
पटना : किसी भी बूथ पर नहीं तैनात होंगे होमगार्ड के जवान
105 से अधिक केंद्रीय सशस्त्र बल होंगी तैनात पटना : राज्य में लोकसभा चुनाव के दौरान कम-से-कम केंद्रीय सुरक्षा बल की 105 कंपनियों की तैनाती होगी. बिहार में लोकसभा चुनाव सात चरणों में होंगे. 11 अप्रैल से शुरू होकर यह 19 मई तक चलेगी. इस बार किसी भी तरह के बूथ, चाहे वह अति-संवेदनशील, संवेदनशील […]
105 से अधिक केंद्रीय सशस्त्र बल होंगी तैनात
पटना : राज्य में लोकसभा चुनाव के दौरान कम-से-कम केंद्रीय सुरक्षा बल की 105 कंपनियों की तैनाती होगी. बिहार में लोकसभा चुनाव सात चरणों में होंगे.
11 अप्रैल से शुरू होकर यह 19 मई तक चलेगी. इस बार किसी भी तरह के बूथ, चाहे वह अति-संवेदनशील, संवेदनशील हों या गैर-संवेदनशील, किसी बूथ पर होमगार्ड का कोई जवान कहीं भी तैनात नहीं किया जायेगा. इस मामले में एडीजी (मुख्यालय) कुंदन कृष्ण ने स्पष्ट कहा कि सभी जिलों को खासतौर से इसके लिए निर्देश दिये गये हैं.
जहां जितनी फोर्स की जरूरत होगी वह लगायी जायेगी. अति-संवेदनशील व संवेदनशील बूथों पर केंद्रीय फोर्स की तैनाती भी रहेगी. फिलहाल बिहार पुलिस के कितने जवानों के तैनाती की जरूरत किस जिले में कितनी पड़ेगी, इसका आकलन किया जा रहा है. जिलों को जरूरत के हिसाब से पुलिस बल तैनात कर दिये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement