Advertisement
रांची : राजद ने चतरा में दिया प्रत्याशी कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ी
रांची : राजद की ओर से चतरा के साथ-साथ पलामू में प्रत्याशी घोषित कर दिया गया है. चतरा से सुभाष यादव व पलामू से घूरन राम को प्रत्याशी बनाया गया है. राजद की ओर से दोनों सीटों पर प्रत्याशी देने से महागठबंधन में कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. महागठबंधन में फॉर्मूले के तहत कांग्रेस […]
रांची : राजद की ओर से चतरा के साथ-साथ पलामू में प्रत्याशी घोषित कर दिया गया है. चतरा से सुभाष यादव व पलामू से घूरन राम को प्रत्याशी बनाया गया है. राजद की ओर से दोनों सीटों पर प्रत्याशी देने से महागठबंधन में कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ गयी हैं.
महागठबंधन में फॉर्मूले के तहत कांग्रेस सात, झामुमो चार, झाविमो दो व राजद एक सीट पर चुनाव लड़ने को लेकर सहमति बनी थी. महागठबंधन में राजद को एक सीट पलामू दिया गया था. इधर, राजद ने महागठबंधन के फॉर्मूले को दरकिनार करते हुए चतरा से भी प्रत्याशी दे दिया है.
इस संबंध में पूछे जाने पर कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि महागठबंधन में तय फॉर्मूले के तहत चतरा सीट कांग्रेस के खाते में अायी थी. पलामू सीट राजद के लिए छोड़ा गया था. उन्होंने कहा कि फॉर्मूले के तहत पार्टी चतरा सीट पर प्रत्याशी देगी.
अब पलामू सीट पर कांग्रेस का क्या स्टैंड रहेगा, इसका निर्णय पार्टी आलाकमान लेगा. यह पूछे जाने पर कि झारखंड में चौथे चरण का चुनाव होना है. अब तक प्रत्याशी की घोषणा नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि दो अप्रैल से नामांकन होना है. पहले चरण में चतरा, पलामू व लोहरदगा में चुनाव होना है. चतरा व लोहरदगा में प्रत्याशी का नाम लगभग तय है. कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद प्रत्याशी के नाम की घोषणा की जायेगी.
सुभाष व घूरन को टिकट मिलने पर राजद में हर्ष
रांची. चतरा लोकसभा से सुभाष यादव व पलामू से घूरन राम को राजद उम्मीदवार बनाये जाने पर पार्टी नेताअों ने हर्ष जताते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, राबड़ी देवी एवं तेजस्वी यादव के प्रति आभार जताया है. प्रदेश महासचिव कैलाश यादव ने कहा कि सुभाष यादव एवं घूरन राम राजद के पुराने सिपाही हैं. घूरन राम संसद भी रह चुके हैं. दोनों उम्मीदवार काफी कर्मठ, योग्य, संघर्षशील एवं व्यवहार कुशल अनुभवी राजनीतिक व्यक्ति है. पार्टी उम्मीदवारों को विजयी बनाने के लिए बुधवार को प्रदेश कार्यालय में प्रमुख नेताओं की बैठक हुई.
इस दौरान गोड्डा के पूर्व विधायक संजय प्रसाद यादव, हुसैनाबाद के पूर्व विधायक संजय कुमार सिंह यादव समेत कई नेता शामिल थे. नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा का समर्थन करते हुए एक साथ कदम से कदम मिला कर राज्य में राजद की विचारधारा लोगों तक पहुंचाने का संकल्प लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement