मोतिहारी : बंजरिया थाना क्षेत्र में एनएच 28 किनारे के चैलाहा स्थित शंकर ढाबा के पास अपाची सवार दो अपराधियों ने बस संचालक मिंटू सिंह पर छह चक्र गोलियां चलायीं, जिसमें दो गोली बांह व पेट में लगीं. शहर के रहमानिया नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है.
वे बेलवाराय गांव के रहनेवाले हैं. इनका दिल्ली से मोतिहारी के लिए नमस्ते बिहार के नाम से आधा दर्जन बसें चलती हैं और दिल्ली में भी इनका बड़ा कारोबार है. नर्सिंग होम में बंजरिया थाना प्रभारी के अलावा सदर डीएसपी व अन्य अधिकारी पहुंचे हैं. घटना को लेकर शंकर ढाबा व स्थानीय नर्सिंग होम में बेलवाराय गांव के लोगों की भीड़ जुट गयी है.