सिलीगुड़ी : दार्जिलिंग लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार राजू सिंह बिष्ट ने ममता सरकार को तेवर दिखाते हुए मां-माटी-मानुष की तृणमूल सरकार को भ्रष्ट सरकार करार दिया. वह बुधवार को सिलीगुड़ी के हाशमी चौक स्थित भाजपा जिला पार्टी मुख्यालय जयदीप भवन में संवाददाताओं से बात कर रहे थे. श्री बिष्ट ने कहा कि ममता सरकार के नेता-मंत्री भ्रष्टाचार में महारथ हासिल कर चुके हैं. महानंदा एक्शन प्लान हो या चिटफंड घोटाला, हर विकास परियोजनाओं के नाम पर भ्रष्ट सरकार ने बंगाल की जनता को केवल लूटा ही नहीं बल्कि बंगाल को अन्य राज्यों के तुलना में कई वर्ष पीछे पहुंचा दिया है.
उन्होंने ममता को राष्ट्रीय एकता, संप्रभुता, राष्ट्र प्रेम व राष्ट्र की तरक्की का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि ममता राज में केवल एक तबके को खुश करने के लिए सांप्रदायिकता को बढ़ावा दिया गया है. यह केवल बंगाल के लिए ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए खतरे की घंटी है. श्री बिष्ट ने कहा कि ममता ने पहाड़ का विकास नहीं बल्कि जातिगत राजनीति की है. पहाड़ की भोली-भाली जनता को आपस में बांटने का काम किया गया है.
पहाड़ पर ममता ने केवल फूट डालो और शासन करो की राजनीति की है. उन्होंने कहा कि केवल पहाड़ या फिर उत्तर बंगाल ही नहीं बल्कि पूरे बंगाल के विकास पर ब्रेक लग चुका है. श्री बिष्ट ने दावे के साथ कहा कि जल्द ही बंगाल में परिवर्तन की आंधी आयेगी और दार्जिलिंग लोकसभा सीट पर भाजपा तीसरी बार भारी मतों से जीतेगी. साथ ही पूरे बंगाल से दो दर्जन से भी अधिक भाजपा सांसद दिल्ली पहुंचेंगे.