नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए बताया कि भारत अंतरिक्ष का महाशक्ति बन गया है. उन्होंने बताया कि भारत अंतरिक्ष महाशक्ति बनने वाला दुनिया का चौथा देश बन गया है. पीएम मोदी ने बताया कि भारत ने ‘मिशन शक्ति’ के जरिये तीन मिनट मेंसेटेलाइट को मार गिराया. इसके लिए उन्होंने देश के वैज्ञानकों को बधाई दिया. उन्होंने बताया कि ‘मिशन शक्ति’ एक मुश्किल लक्ष्य था, जिसे लॉन्च के तीन मिनट के भीतर सफलतापूर्वक पूरा किया गया. लो अर्थ अॅारबिट में भारत ने एक लाइव सेटेलाइट को मार गिराया. यह एक बड़ी सफलता है, जिससे पूरा देश गौरवान्वित हुआ है.
प्रधानमंत्री ने कहा, भारत अंतरिक्ष में एक महाशक्ति बन गया है. अब तक दुनिया के तीन देश अमेरिका, रूस और चीन को यह उपलब्धि हासिल थी. अब भारत चौथा देश है, जिसने आज यह सिद्धि प्राप्त की है. हर हिंदुस्तानी के लिए इससे बड़े गर्व का पल नहीं हो सकता. कुछ ही समय पहले हमारे वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष में 300 किलोमीटर दूर एलईओ (लो अर्थ ऑर्बिट) में एक नैनो सैटेलाइट को मार गिराया. एलईओ में पूर्व निर्धारित लक्ष्य को एंटी सेटेलाइट (एसैट) मिसाइल के द्वारा मार गिराया गया. सिर्फ तीन मिनट में सफलतापूर्वक यह ऑपरेशन पूरा किया गया.
PM Narendra Modi: 'Mission Shakti' operation was a difficult target to achieve which was completed successfully within three minutes of launch. pic.twitter.com/u3nY3OTdjJ
— ANI (@ANI) March 27, 2019
‘मिशन शक्ति’ अत्यंत कठिन ऑपरेशन है. इसमें बहुत ही उच्च कोटि की तकनीकी क्षमता की आवश्यकता थी. भारतीय वैज्ञानिकों द्वारा सभी निर्धारित लक्ष्य और उद्देश्य प्राप्त कर लिये गये हैं. हम सभी भारतीयों के लिए यह गर्व की बात है कि हम पराक्रम भारत में ही विकसित एंटी सेटेलाइट (एसैट) मिसाइल द्वारा प्राप्त किया गया है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि डीआरडीओ वैज्ञानिकों, अनुसंधानकर्ताओं और अन्य संबंधित कर्मियों को इसके लिए ढेर सारी बधाईयां दीं, जिन्होंने इस असाधारण सफलता को प्राप्त करने में योगदान दिया. आज फिर उन्होंने देश का मान बढ़ाया है. हमें हमारे वैज्ञानिकों पर गर्व है. अंतरिक्ष आज हमारे जीवन शैली का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है. आज हमारे पास पर्याप्त संख्या में उपग्रह उपलब्ध हैं, जो अलग-अलग क्षेत्रों में अपना योगदान दे रहे हैं. कृषि, रक्षा, सुरक्षा, संचार, मनोरंजन, टेलीविजन, मौसम की जानकारियां, नेविगेशन, शिक्षा के क्षेत्र में, मेडिकल के क्षेत्र में हमारे उपग्रहों का लाभ सभी को मिल रहा है. चाहे वह किसान हो, मछुआरा हो, विद्यार्थी हो या सुरक्षा बल. दूसरी तरफ रेलवे, हवाई जहाज, पानी के जहाज या परिचालन का कोई माध्यम, सभी जगहों पर उपग्रहों का इस्तेमाल हो रहा है.
मेरे प्यारे देशवासियों,
आज सवेरे लगभग 11.45 – 12.00 बजे मैं एक महत्वपूर्ण संदेश लेकर आप के बीच आऊँगा।
I would be addressing the nation at around 11:45 AM – 12.00 noon with an important message.
Do watch the address on television, radio or social media.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 27, 2019
श्री मोदी ने कहा कि विश्व में स्पेस और सेटेलाइट का महत्व बढ़ते ही जाने वाला है. शायद जीवन इसके बिना अधूरा हो जायेगा. ऐसे में इन सभी उपकरणों की सुरक्षा को पुख्ता करना भी उतना ही महत्वपूर्ण है. आज की एसैट मिसाइल भारत की सुरक्षा की दृष्टि से विकास यात्रा की दृष्टि से देश को एक नयी मजबूती प्रदान करेगा.
प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं आज विश्व समुदाय को भी आश्वस्त करना चाहता हूं कि हमने जो नयी क्षमता प्राप्त की है, वह किसी के विरुद्ध नहीं है. यह तेज गति से आगे बढ़ रहे हिंदुस्तान की रक्षात्मक पहल है. भारत हमेशा से अंतरिक्ष में हथियारों की होड़ के विरुद्ध रहा है और इससे इस नीति में कोई बदलाव नहीं आया है. आज का यह परीक्षण किसी भी तरह के अंतरराष्ट्रीय कानून अथवा संधि का उल्लंघन नहीं करता है. हम आधुनिक तकनीक का उपयोग देश के 130 करोड़ नागरिकों की सुरक्षा एवं उनके कल्याण के लिए ही करना चाहते हैं.
पीएम ने राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा कि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा का माहौल बनाने के लिए एक मजबूत भारत का होना आवश्यक है. हमारा सामरिक उद्देश्य शांति बनाये रखना है, न कि युद्ध का माहौल बनाना. प्यारे देशवासियों, भारत ने अंतरिक्ष के क्षेत्र में जो काम किया है, उसका मूल उद्देश्य भारत की सुरक्षा, भारत का आर्थिक विकास और भारत की तकनीकी प्रगति है. आज का यह मिशन शक्ति इन सपनों को सुरक्षित करने की ओर एक अहम कदम है.
श्री मोदी ने कहा कि इन तीनों स्तंभों की सुरक्षा के लिए आवश्यक था. आज की सफलता को आने वाले समय में एक सुरक्षित राष्ट्र, समृद्ध राष्ट्र और शांतिप्रिय राष्ट्र की ओर बढ़ते कदम के रूप में देखना चाहिए. श्री मोदी ने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि हम आगे बढ़ें और अपने आपको भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करें. हमें भविष्य का सामना करने और सकारात्मक बदलाव के लिए ऐसी तकनीक की जरूरत है.
पीएम ने कहा कि मैं ऐसे भारत की परिकल्पना करता हूं, जो अपने समय से दो कदम आगे की सोच सके. और चलने की हिम्मत भी जुटा सके. सभी देशवासियों को आज की महान उपलब्धि के लिए बहुत-बहुत बधाई. बहुत-बहुत शुभकामनाएं. इस पराक्रम को करने वाले सभी साथियों का बहुत-बहुत अभिनंदन करता हूं.
राष्ट्र के नाम संबोधन को ‘भारत माता की जय, भारत माता की जय, भारत माता की जय’ के साथ समाप्त किया.
गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने लगभग 11.30 बजे अपने अपने टि्वटर अकाउंट से यह जानकारी दी वे कुछ देर मेंराष्ट्र को संबोधित करेंगे. उन्होंने ट्वीट किया- मेरे प्यारे देशवासियों, आज सवेरे लगभग 11.45 – 12.00 बजे मैं एक महत्वपूर्ण संदेश लेकर आप के बीच आऊँगा.