लाहौर : पाकिस्तान के सर्वोच्च न्यायालय ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की चिकित्सकीय आधार पर जमानत छह सप्ताह के लिए मंजूर कर ली. इसके बाद उन्हें बुधवार तड़के यहां जेल से रिहा कर दिया गया.
سابق وزیر اعظم کو لینے ان کے بھائی شہباز شریف،ن لیگ کے کئی سینئر رہنماء اور کارکن بڑی تعداد میں کوٹ لکھپت جیل پہنچے#NawazSharif #PMLN #ShahbazSharif #bail #accountability #court #case #DawnNews #Pakistan pic.twitter.com/o5ASC9BWoQ
— DawnNews (@Dawn_News) March 26, 2019
पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश आसिफ सईद खोसा की अध्यक्षता वाली तीन न्यायाधीशों की पीठ ने मंगलवार को शरीफ की याचिका को स्वीकार कर लिया था और उन्हें देश के अंदर अपनी पसंद के किसी भी अस्पताल में इलाज कराने की इजाजत दी. शरीफ पर पाकिस्तान से बाहर जाने पर रोक रहेगी.
نواز شریف کو سپریم کورٹ سے جاری روبکار موصول ہوتے ہی رہا کردیا گیاhttps://t.co/qc2fFS5QQk#NawazSharif #SupremeCourt #Lahore #DawnNews
— DawnNews (@Dawn_News) March 26, 2019
पूर्व प्रधानमंत्री के सहयोगी एवं पीएमएल-एन के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में कोट लखपत जेल के बाहर इकट्ठा हो गये और जब शरीफ वहां से जा रहे थे, तो उन्होंने उनकी कार पर फूलों की बारिश की. कुछ कार्यकर्ता शरीफ की गाड़ी के साथ उनके घर तक आये.