पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने मंगलवार को कहा है कि तेजस्वी यादव के अहंकार की वजह से आज ना तो उनके परिवार में सहमति है और ना ही उनके भ्रष्टबंधन में. बिहार की जनता ऐसे अहंकारी व्यक्ति पर भरोसा नहीं करेगी. सिंह ने कहा है कि तेजस्वी यादव किसे बेवकूफ बना रहे हैं?
अगर पाटलिपुत्र लोकसभा सीट का चुनाव अंतिम चरण में है, तो इस सीट के संभावित उम्मीदवारों की व्यस्तता अभी नहीं के बराबर रहेगी. सबको पता है कि किसी सीट से चुनावी उम्मीदवार अन्य सीटों पर प्रचार के लिए स्टार कैंपेनर नहीं हो सकता.
सिंह ने कहा है कि तेजस्वी के परिवार से लेकर भ्रष्टबंधन तक के कुनबे से आग की लपटें बाहर आ रही हैं. वहीं, संजय िसंह ने ट्वीट कर कहा कि राजद नेता तेजस्वी यादव यह बताएं कि आपकी पार्टी के सामाजिक न्याय के वादे का क्या हुआ?
घड़ियाली आंसू नहीं बहाएं, अपनी संपत्ति बताएं. जनता कल भी गरीब थी और आज भी गरीब है, लेकिन तेजस्वी का परिवार कॉरपोरेट बनकर करप्ट बन गया. 2019 का चुनाव झूठे, भक्षकों, अन्यायियों, भ्रष्टाचारियों का विनाश करेगा. तेजस्वी इन्हीं सबके पर्याय हैं. जनता सच्चे और अच्छे नेतृत्व के साथ है.