23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्थापना पखवारा फुटबॉल मैच में जेआरएस कॉलेज विजयी

जमालपुर : मुंगेर विश्वविद्यालय के स्थापना पखवारा समारोह के अंतर्गत मंगलवार को इंटर कॉलेज फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. ईस्ट कॉलोनी के इकोलॉजिकल गोल्फ कोर्स मैदान में आयोजित फुटबॉल मैच में जेआरएस कॉलेज जमालपुर की टीम विजयी रही. उसने आरडी एंड डीजे कॉलेज को 2-1 के अंतर से पराजित कर दिया. विजेता टीम को मुख्य […]

जमालपुर : मुंगेर विश्वविद्यालय के स्थापना पखवारा समारोह के अंतर्गत मंगलवार को इंटर कॉलेज फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. ईस्ट कॉलोनी के इकोलॉजिकल गोल्फ कोर्स मैदान में आयोजित फुटबॉल मैच में जेआरएस कॉलेज जमालपुर की टीम विजयी रही. उसने आरडी एंड डीजे कॉलेज को 2-1 के अंतर से पराजित कर दिया. विजेता टीम को मुख्य अतिथि मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रणजीत कुमार वर्मा ने ट्रॉफी प्रदान कर पुरस्कृत किया.

सभी कॉलेजों को मिलेंगे जल्द ही पीटीआई: कुलपति ने कहा कि मुंगेर विश्वविद्यालय मुंगेर के सभी अंगीभूत महाविद्यालयों को जल्द ही फिजिकल ट्रेंड इंस्ट्रक्टर (पीटीआई) उपलब्ध कराया जाएगा. विश्वविद्यालय प्रबंधन का मानना है कि सभी कॉलेजों में खेलकूद के स्तर को मानक बनाया जाए. इसके लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. मुंगेर विश्वविद्यालय के 17 में से कुछ कॉलेजों का ऑडिट रिपोर्ट लंबित पड़ा है.
क्योंकि भागलपुर विश्वविद्यालय से तत्कालीन संबद्धता को लेकर कुछ तकनीकी बाधा थी, जिसे जल्द ही दूर कर लिया जाएगा. इन कालेजों के लंबित ऑडिट रिपोर्ट आने के बाद वहां से प्राप्त राशि को स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर फंड में देकर विश्वविद्यालय की खेल गतिविधियों को तेज किया जाएगा. कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में ही एंफीथियेटर का निर्माण होगा और वहां
जेआरएस कॉलेज की टीम विजयी
उधर रिमझिम फुहार के बीच आरंभ हुए फुटबॉल मैच के पहले हाफ में आरडी एंड डीजे कॉलेज के खिलाड़ियों का दबदबा रहा. खेल के आठवें मिनट में ही डीजे कॉलेज के मो. सोहेल ने शानदार गोल कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी. परंतु दूसरे हाफ में जेआरएस कॉलेज के खिलाड़ियों ने छोटे-छोटे पास और परस्पर तालमेल के आधार पर खेलना शुरू किया.
जिसका नतीजा यह निकला कि खेल के 32वें मिनट में जेआरएस कॉलेज के जर्सी नंबर 3 रोहन कुमार और उसके ठीक 7 मिनट बाद 39वें मिनट में जर्सी नंबर 6 सन्नी टूडू ने लगातार गोल कर अपनी टीम को 2-1 से जीत दिला दी. निर्णायक की भूमिका रंजीत कुमार, देवराज, अवधेश और मिथुन ने निभाई. मौके पर जेआरएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ इकबाल हसन आजाद, जेएमएस कॉलेज मुंगेर के प्राचार्य डॉ राजकिशोर सिन्हा, प्रॉक्टर डॉ संजय भारती, डॉ कलाल बाखला और अनिल कुमार सहित कई फुटबॉल प्रेमी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें