पूर्णिया : केनगर अंचल के राजस्व कर्मी मुंद्रिका प्रसाद सिंह को उनके घर पर 24 हजार रुपये घूस लेते पटना से आयी निगरानी की टीम ने रंगे हाथ पकड़ लिया. गिरफ्तार राजस्व कर्मी मरंगा थाना क्षेत्र के रामनगर में रहते हैं. मंगलवार की सुबह 09 बजे पटना से आये निगरानी विभाग के धावा दल द्वारा उन्हें गिरफ्तार किया गया.
Advertisement
24 हजार घूस लेते राजस्व कर्मी घर से हुआ गिरफ्तार
पूर्णिया : केनगर अंचल के राजस्व कर्मी मुंद्रिका प्रसाद सिंह को उनके घर पर 24 हजार रुपये घूस लेते पटना से आयी निगरानी की टीम ने रंगे हाथ पकड़ लिया. गिरफ्तार राजस्व कर्मी मरंगा थाना क्षेत्र के रामनगर में रहते हैं. मंगलवार की सुबह 09 बजे पटना से आये निगरानी विभाग के धावा दल द्वारा […]
मामले को लेकर निगरानी विभाग के डीएसपी गोपाल पासवान ने बताया कि प्रतिवादी केनगर थाना के झुन्नी इस्तबरार के मंजूर आलम द्वारा राजस्व कर्मचारी से अपने दादा के नाम की 41 डिसमिल जमीन की रसीद गत 44 वर्ष से नहीं कटवाया था. इसे अपटूडेट करने हेतु 21 हजार रुपये शुल्क की मांग की गयी.
मंजूर आलम ने चार माह पूर्व 21 हजार रुपये रसीद काटने हेतु कर्मचारी को दे दिया. लेकिन कुछ दिनों के बाद रसीद मांगने गये तो राजस्व कर्मी ने रसीद देने के लिए अतिरिक्त 25 हजार रुपये की मांग की. इन्होंने रिश्वत नहीं दिया और इस संबंध में पटना निगरानी विभाग को संबंधित कागजात के साथ लिखित शिकायत की.
प्राप्त आवेदन के आधार पर विभाग द्वारा मामले का सत्यापन किया गया. इसके बाद धावा दल का गठन कर मंगलवार की सुबह मुद्रिका सिंह को उनके घर पर 24 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया. वहीं दूसरी ओर प्रतिवादी मंजूर आलम ने बताया कि उनके दादा स्व. शेख लतीफ के नाम से खाता 54 खेसरा 1167, 1169 रकवा 61 डिसमिल जमीन है.
इस जमीन में 19 डिसमिल जमीन नहर में चला गया शेष 41 डिसमिल जमीन का रसीद 44 वर्ष से नहीं कटाया गया था. इसी एवज में राजस्व कर्मी मुद्रिका सिंह द्वारा 25 हजार रुपये घूस की मांग की गयी थी. निगरानी टीम में इंसपेक्टर मिथिलेश जायसवाल, ईश्वर प्रसाद एवं योगेंद्र कुमार के अलावा पुलिस बल शामिल थे. अभियुक्त को पूछताछ के उपरांत न्यायालय, निगरानी-टू पटना में उपस्थापित किया जायेगा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement