19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बागडोगरा एयरपोर्ट पर यात्री से 1.65 करोड़ का सोना जब्त

चोरी-छिपे पांच किलो सोना दिल्ली ले जाने की हो रही थी कोशिश दिल्ली निवासी आरोपी को कस्टम विभाग ने किया गिरफ्तार, पूछताछ सिलीगुड़ी : बागडोगरा एयरपोर्ट पर पांच किलोग्राम सोना के साथ एक विमान यात्री को गिरफ्तार किया गया है. जब्त सोने की कीमत लगभग एक करोड़ 65 लाख रुपये है. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम […]

चोरी-छिपे पांच किलो सोना दिल्ली ले जाने की हो रही थी कोशिश
दिल्ली निवासी आरोपी को कस्टम विभाग ने किया गिरफ्तार, पूछताछ
सिलीगुड़ी : बागडोगरा एयरपोर्ट पर पांच किलोग्राम सोना के साथ एक विमान यात्री को गिरफ्तार किया गया है. जब्त सोने की कीमत लगभग एक करोड़ 65 लाख रुपये है. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम विनय सोनी है. वह मॉडल टाउन, दिल्ली का रहनेवाला है. जानकारी के मुताबिक, विनय का दिल्ली में गहनों का कारोबार है. वह सोना तस्करी में भी लिप्त है.
एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार सीआइएसएफ के डीसी नवदीप सिंह ने बताया कि आरोपी विनय सोनी से पूछताछ कर उसे कस्टम विभाग के हवाले कर दिया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार शाम पांच बजे वह विस्तारा एयरलाइंस के विमान से बागडोगरा से नयी दिल्ली जानेवाला था.
सूत्रों ने बताया है कि वह एक बैग लेकर बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंचा और चेकइन से पहले एक्स-रे जांच के लिए बैग विमान कर्मचारियों को सौंप दिया. बैग की एक्स-रे जांच के बाद विमान कर्मचारियों ने बैग उसके हवाले कर दिया. बैग लेकर वह तेजी से शौचालय में घुसा. इस पर विमान कर्मचारियों को शक हुआ. विस्तारा एयरलाइंस के कर्मचारी भी साथ-साथ शौचालय में प्रवेश कर गये. वहीं, सोने के साथ उसे दबोच लिया. वह उस समय अपने पास छिपाये गये सोने को बैग में रख रहा था.
सूत्रों ने बताया कि सोने पर स्विटजरलैंड की मुहर लगी हुई है. उसके पास से एक-एक किलो के पांच बार बरामद किये गये. विमान कर्मचारियों ने तुरंत कस्टम विभाग को जानकारी दी. कस्टम विभाग के अधिकारी वहां पहुंचे और आरोपी यात्री को गिरफ्तार कर लिया. कस्टम सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पूछताछ में आरोपी ने महानंदा नदी के पुल के निकट किसी के द्वारा सोना देने की बात कही. उसे दिल्ली पहुंचाने की जिम्मेदारी दी गयी थी.
किसने उसे सोना दिया, इस बारे में वह कुछ भी नहीं बता पा रहा है. उल्लेखनीय है कि बागडोगरा एयरपोर्ट पर सोना तस्करी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इसी साल 15 जनवरी को छह किलो सोने के साथ गौरव सिंह नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था. गत सात मार्च को भी डेढ़ किलो सोना के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा गया था. बीते तीन महीने में सोना तस्करी के तीन मामले इस एयरपोर्ट पर सामने आये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें