ओल्ड मालदा थाना अंतर्गत रसीलादह इलाके के मंडलपाड़ा की घटना
मालदा : पिछले चार साल से पति-पत्नी एक दूसरे से अलग रह रहे थे. आरोप है कि पत्नी मायके से ससुराल आने के लिए तैयार ही नहीं थी. आखिर में पति अर्जुन कर्मकार (25) ने अपनी पत्नी ममता मंडल को तलाक दे देना ही उचित समझा. इसके लिए जब वे ससुराल पहुंचे तो साले साहब ने रॉड से जीजा पर वार कर दिया.
इससे अर्जुन कर्मकार खून से लथपथ होकर गिर पड़े. सोमवार की रात को हुई घटना के बाद अर्जुन को मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद अर्जुन कर्मकार के परिवारवालों ने ससुरालियों के खिलाफ ओल्ड मालदा थाने में शिकायत दर्ज करायी है. थाना पुलिस के सूत्र ने बताया कि हमले के आरोपी संजय मंडल समेत तीन लोगों की तलाश की जा रही है.
उल्लेखनीय है कि सात साल पहले अर्जुन कर्मकार की ममता मंडल के साथ शादी हुई थी. पारिवारिक व पुलिस सूत्र के अनुसार चार साल पहले ममता मंडल की मां का देहान्त हो गया. उस समय मां के श्राद्ध-कर्म के लिए वे मायके गई जिसके बाद लौट कर नहीं आयी. कई बार अर्जुन कर्मकार ने पत्नी को वापस लाने का प्रयास किया, लेकिन वह राजी नहीं हुई. आखिर में इन्होंने अपनी पत्नी से तलाक लेने का निश्चय किया और ससुराल पहुंचे थे जब उनके साथ उक्त घटना घटी.
पीड़ित अर्जुन के परिवारवालों का आरोप है कि अर्जुन ने अपनी पत्नी से तलाक लेने का प्रस्ताव रखा. उसी समय अर्जुन और उनके साले के बीच कहा-सुनी हो गई, जो हाथापाई तक जा पहुंची. आरोप है कि उसके बाद ही संजय मंडल ने जीजा पर रॉड से जानलेवा हमला बोल दिया.