11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लावारिस बच्चों की हो रही हकमारी जांच के बाद मामले का हुआ खुलासा

मुंगेर : लावारिस बच्चों के अधिकारों की रक्षा के लिए सरकार ने खजाना खोल रखा है. लेकिन उनकी परवरिश पर आवंटित रूपये में लूट मची हुई है. जिन संस्थानों ने इसकी जिम्मेदारी ली वह सिर्फ कमाई का जरिया बनाये हुए हैं. हाल के दिनों में उचित देखभाल नहीं होने के कारण एक बच्ची की मौत […]

मुंगेर : लावारिस बच्चों के अधिकारों की रक्षा के लिए सरकार ने खजाना खोल रखा है. लेकिन उनकी परवरिश पर आवंटित रूपये में लूट मची हुई है. जिन संस्थानों ने इसकी जिम्मेदारी ली वह सिर्फ कमाई का जरिया बनाये हुए हैं.
हाल के दिनों में उचित देखभाल नहीं होने के कारण एक बच्ची की मौत भी हो चुकी है. इसका खुलासा मुंगेर के विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में भी हुआ है. सात सदस्यीय टीम ने जांच की. जिसमें अनियमिता तो सामने आयी ही, वहीं वहां के कर्मचारी से वेतन मद से राशि वसूल की जा रही है.
जिसके बाद कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई. जिसमें विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान के संचालक कटिहार के एनजीओ बाल महिला कल्याण के सचिव अनीला कुमारी, सामाजिक कार्यकर्ता शबनम कुमारी एवं बिचौलिया शलेंद्र कुमार को नामजद किया गया है. जांच रिपोर्ट में दिये गये बिंदुओं पर अब पुलिस ने जांच प्रारंभ कर दी है.
सरकार लावारिस संवासिनों के लिए अल्पावास तो बच्चों के बाल गृह चला रही है. जबकि लावारिस नवजात के लिए विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान चलायी जा रही. जब एक संस्था टिस्स ने इन संस्थानों की जांच की तो मुज्जफरपुर सेल्टर होम जैसी घटना का उद‍्भेदन हुआ. मुंगेर में भी अल्पावास गृह, बाल गृह में संवासिनों एवं बच्चों के साथ गलत व्यवहार का मामला सामने आया. जिसके बाद थाने में मामला दर्ज हुआ.
अब इन मामलों के अनुसंधान की जिम्मेदारी सीबीआइ के हाथों में सौंपा गया है. यह मामला अभी चल ही रहा था कि विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान का मामला सामने आ गया. इस मामले में भी प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसके बाद लावारिस बच्चों के साथ हो रही हकमारी का मामला उजागर हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें