19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होली के बाद प्लेटफाॅर्म पर बढ़ा अवैध वेंडरिंग का खेल, लोग हो रहे परेशान

गुणवत्ताहीन पानी के साथ यात्रियों को परोसे जा रहे घटिया सामान परदेस जाने वाले यात्री निशाने पर समस्तीपुर : होली के बाद यात्रियों की भीड़ को भुनाने में अवैध वेंडरिंग वाले भी जुट गये हैं. जंक्शन के प्लेटफार्म व ट्रेनों में अवैध वेंडरिंग का खेल बढ़ गया है. होली के पहले जहां इस धंधे में […]

गुणवत्ताहीन पानी के साथ यात्रियों को परोसे जा रहे घटिया सामान

परदेस जाने वाले यात्री निशाने पर
समस्तीपुर : होली के बाद यात्रियों की भीड़ को भुनाने में अवैध वेंडरिंग वाले भी जुट गये हैं. जंक्शन के प्लेटफार्म व ट्रेनों में अवैध वेंडरिंग का खेल बढ़ गया है. होली के पहले जहां इस धंधे में कमी आयी थी वहीं पर्व के बाद इसमें बढ़ोतरी देखी जा रही है. जिससे यात्रियों की जान सांसत में हैं.
खासकर इन वैंडरों के निशाने पर लंबी दूरी वाले ट्रेन रहते हैं. मिथिला एक्सप्रेस, मौर्य एक्सप्रेस, समस्तीपुर सहरसा पैसेंजर जैसी ट्रेनों में अवैध वेंडरिंग का धंधा जमकर फल- फूल रहा है. एक तो इनके द्वारा बेचे जाने वाले सामानों की गुणवत्ता की गारंटी नहीं रहती है. नशाखुरानी का भय भी होता है.
आरपीएफ के अभियान में हर सप्ताह कई अवैध वेंडर पकड़े जाते हैं मगर दूसरे दिन से फिर अवैध वेंडरिंग का खेल शुरु हो जाता है. यही नहीं यह वेंडर बाहर से गुणवत्ताहीन पानी की ट्रेनों में आपूर्ति का मुख्य साधन भी बन रहे हैं. जिससे रेलवे को राजस्व का नुकसान तो हो ही रहा है वहीं यात्रियों की सुरक्षा भी ताख पर रह रही है.
अक्तूबर में ही समाप्त हो गया है वेंडरों का लाइसेंस: रेलवे की ओर से पंजीकृत वेंडरों का लाइसेंस की अवधि 31 अक्तूबर को ही समाप्त हो गयी है. मगर इसका विस्तार कानूनी पेच में रूका पड़ा हुआ है. समस्तीपुर रेल मंडल के एसीएम कैटरिंग पीआरपी सिंह ने बताया कि पूर्व मध्य रेलवे के आदेशानुसार इस पर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.
कोर्ट में कुछ मामला चल रहा था. जिसमें वेंडरों के लिये फैसले आये हैं. इस फैसले की फिलहाल जानकारी व इस पर निर्णय लेने की प्रक्रिया चल रही है. इस बीच इन वेंडरों को 31 मार्च तक अपनी फीस की राशि जमा करने को कहा गया है. अप्रैल माह में काई निर्णय हो सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें