13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : नगर निगम के जनप्रतिनिधि के दो चहेतों ने भी हासिल कर ली दुकानें

अटल स्मृति वेंडर मार्केट की दुकानों के आवंटन में हुआ खेल, नगर निगम के पदाधिकािरयों पर मिलीभगत का आरोप रांची : अटल स्मृति वेंडर मार्केट में रांची नगर निगम के एक बड़े जनप्रतिनिधि के पीए ने भी अपने दो चहेतों को दुकानें दिलवायी हैं. जबकि, फुटपाथ दुकानदारों के शुरुआती सर्वे में कहीं इनका नाम नहीं […]

अटल स्मृति वेंडर मार्केट की दुकानों के आवंटन में हुआ खेल, नगर निगम के पदाधिकािरयों पर मिलीभगत का आरोप
रांची : अटल स्मृति वेंडर मार्केट में रांची नगर निगम के एक बड़े जनप्रतिनिधि के पीए ने भी अपने दो चहेतों को दुकानें दिलवायी हैं. जबकि, फुटपाथ दुकानदारों के शुरुआती सर्वे में कहीं इनका नाम नहीं था. जिन दो लोगों को दुकानें दी गयी हैं, उसमें से एक महिला और एक पुरुष शामिल है. दोनों बहुत जल्द अपनी दुकान भी शुरू करने जा रहे हैं.
इधर, कचहरी चौक स्थित एक कंबल दुकान के संचालक पिता-पुत्र ने भी पहुंच के बल पर दो दुकानें हासिल कर ली हैं. जानकारी के अनुसार पिता-पुत्र दोनों ने जीवन भर सड़क किनारे एक ही दुकान लगायी. लेकिन, जैसे ही वेंडर मार्केट बना और नगर निगम द्वारा दोबारा सर्वे कार्य शुरू हुआ, पिता-पुत्र ने अलग-अलग कंबल बेचना शुरू कर दिया. इसके बाद दोनों ने नगर निगम द्वारा करायी जा रही लॉटरी में भाग लेकर दो दुकानें हासिल कर लीं.
नौकरीपेशा व्यक्ति ने भी हासिल की दुकान
शहीद चौक रहनेवाले एक नौकरीपेशा व्यक्ति ने भी वेंडर मार्केट में दुकान हासिल कर ली है. इस व्यक्ति का पिता पहले यहां सड़क किनारे दुकान लगाता था.
लेकिन, पिता की मृत्यु होने के बाद परिजनों ने दुकान लगाना बंद कर दिया. इधर, जैसे ही नगर निगम द्वारा फुटपाथ दुकानदारों का सर्वे शुरू हुआ, सांठ-गांठ करके इसने वेंडर मार्केट में दुकान हासिल कर ली. नजदीक के फुटपाथ दुकानदारों की मानें, तो पिछले कई वर्षों से इस परिवार के किसी सदस्य ने फुटपाथ पर दुकान नहीं लगायी. इसके बावजूद वेंडर मार्केट में इन्हें दुकान कैसे मिल गयी, यह समझ से परे हैं.
एक दुकान का बाजार भाव एक करोड़ से अधिक
जयपाल सिंह स्टेडियम के दक्षिणी छोर पर 48 करोड़ रुपये की लागत से बने अत्याधुनिक वेंडर मार्केट की एक दुकान की कीमत एक करोड़ से अधिक है. जानकार लोग दुकान आवंटन के इस पूरी प्रक्रिया पर ही सवाल उठा रहे हैं. वे कहते हैं कि कहीं ऐसा न हो कि असली फुटपाथ दुकानदार सड़क पर ही रह जायें और पैरवी व पहुंच वाले दुकान हथिया कर बैठ जायें.
आक्रोशित दुकानदारों ने टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक बुलाने की रखी मांग
रांची. अटल स्मृति वेंडर मार्केट में दुकानों के आवंटन में हुई गड़बड़ी को लेकर फुटपाथ दुकानदार आक्रोशित हैं. इन दुकानदारों ने अविलंब टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक बुलाने की मांग की है. इनका कहना है कि कमेटी की बैठक में यह फैसला होना चाहिए कि आखिर फुटपाथ दुकानदारों के लिए बने इस मार्केट में करोड़पतियों ने कैसे दुकान हासिल की. इन्हें दुकान आवंटन कराने वाले कौन लोग थे और ऐसे लोगों पर क्या कार्रवाई होनी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें