लखीसराय : शहर के नया बाजार क्षेत्र स्थित वार्ड संख्या 19 अंतर्गत नव सृजित प्राथमिक विद्यालय ओझवा पोखर के छत का एक टुकड़ा सोमवार की सुबह अचानक से टूट कर नीचे गिर गया. हालांकि उस वक्त घटनास्थल पर कोई नहीं था जिससे जान माल की कोई क्षति नहीं हुई.
Advertisement
छत का टुकड़ा गिरा, बाल-बाल बचे बच्चे
लखीसराय : शहर के नया बाजार क्षेत्र स्थित वार्ड संख्या 19 अंतर्गत नव सृजित प्राथमिक विद्यालय ओझवा पोखर के छत का एक टुकड़ा सोमवार की सुबह अचानक से टूट कर नीचे गिर गया. हालांकि उस वक्त घटनास्थल पर कोई नहीं था जिससे जान माल की कोई क्षति नहीं हुई. वहीं घटना को लेकर स्थानीय ग्रामीणों […]
वहीं घटना को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है. जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी के पास एक आवेदन बनाकर विद्यालय प्रबंधन के द्वारा विद्यालय की व्यवस्था में कोताही बरतने का आरोप लगाया है. स्थानीय पारस साव सहित लगभग आधा दर्जन लोगों के हस्ताक्षरयुक्त आवेदन में कहा गया है कि विद्यालय का छत टूट-टूट कर गिर रहा है, छतों से सीमेंट झड़ रहा है तथा जमीन भी धंस रही है, लेकिन इस दिशा में विद्यालय प्रबंधन उदासीन बना हुआ है.
विद्यालय सचिव के बिना ही संचालित हो रहा है जिस वजह से विद्यालय में अव्यवस्था का माहौल बना हुआ है. ग्रामीणों के अनुसार विगत 29 अगस्त 2018 को ग्रामीणों के द्वारा विद्यालय से मध्याह्न भोजन का चावल की बोरी चोरी से ले जाते हुए पकड़ा था तथा उसे कवैया थाना को सौंपा था. उस वक्त सभी अखबारों ने भी इसे प्रमुखता से छापा था, लेकिन उसके बावजूद पदाधिकारी यहां की अव्यवस्था की ओर अनदेखी किये हुए हैं.
विद्यालय में मध्याह्न भोजन की स्थिति के संबंध में स्थानीय लोगों से कोई बात छिपी नहीं है. यदि इसकी समुचित जांच की जाये तो अनियमितता पूर्ण रूप से सामने आ जायेगी. आवेदन में डीएम ने विद्यालय की व्यवस्था की जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की गयी है. आवेदन में सुनील कुमार, संजय मंडल, मुकेश मंडल सहित कई अन्य के द्वारा भी हस्ताक्षर किये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement