25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहन चेकिंग करने सड़कों पर उतरे एसपी, चालकों से वसूले 31 हजार

मुंगेर : लोकसभा चुनाव को लेकर मुंगेर पुलिस द्वारा सोमवार को सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. जिसका खुद पुलिस अधीक्षक गौरव मंगला ने मोर्चा संभाल रखा था. आधे दर्जन स्थानों पर उन्होंने खुद सड़क पर उतर कर वाहन चेकिंग की और कागजातों का जांच किया. इस दौरान एक वाहन से हथियार और दूसरे से […]

मुंगेर : लोकसभा चुनाव को लेकर मुंगेर पुलिस द्वारा सोमवार को सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. जिसका खुद पुलिस अधीक्षक गौरव मंगला ने मोर्चा संभाल रखा था. आधे दर्जन स्थानों पर उन्होंने खुद सड़क पर उतर कर वाहन चेकिंग की और कागजातों का जांच किया. इस दौरान एक वाहन से हथियार और दूसरे से नकद राशि भी जब्त की गयी.

लेकिन सत्यापन के उपरांत उसे मुक्त कर दिया गया. एसपी खुद सड़क पर वाहन चेकिंग कर रहे थे. इसकी सूचना शहर में फैल गयी और मोटर साइकिल चालकों में हड़कंप मच गया. पुलिस अधीक्षक गौरव मंगला शहर के सोझी घाट चौक पर वाहन चेकिंग कर रहे थे. उन्होंने चार चक्का वाहन का डिक्की और मोटर साइकिल के डिक्की की तलाशी ली.
जबकि वाहनों के कागजात की भी जांच की. लगभग दो घंटे तक उन्होंने वहां वाहन चेकिंग किया. इस दौरान ट्रिपल लोड वाहन चालकों को हिदायत दी गयी तो दो लोड चलें और हेलमेट पहने. कुछ नेता जी को इस जांच की प्रक्रिया से गुजरना पड़ा. कागजात की कमी होने पर ऑन द स्पॉट फाइन काटा गया.
इस दौरान एक वाहन पर एक हथियार को जब्त किया. जबकि दूसरे वाहन से निर्वाचन आयोग के तय सीमा से अधिक राशि पाये जाने पर जब्त किया गया. लेकिन ऑन द स्पॉट सत्यापन के बाद दोनों को मुक्त कर दिया गया. जिले के सभी चेक पोस्ट एवं थाना क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. कुल 2086 वाहनों की जांच की गयी.
जिसमें से 203 वाहनों से कुल 31 हजार 600 रुपये फाइन वसूला गया. एसपी ने कहा कि भागलपुर प्रक्षेत्र के आइजी के निर्देश पर सभी थाना, ओपी क्षेत्रों में चुनाव के मद्देनजर अपराध नियंत्रण के लिए सघन रूप से बैंकों, पेट्रोल पंप एवं अंतर जिला सीमा चेक पोस्टों पर वाहन चेकिंग की जा रही है और यह अभियान जारी रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें