बख्तियारपुर : एनएच-31पर रानीसराय गांव के पास पुराने मवेशी हाट के पास टेंपो, ट्रक व मोटरसाइकिल के बीच हुई टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गयी, जबकि 11 अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना सोमवार की सुबह करीब पांच बजे की है.
टक्कर इतनी जोरदार थी कि टेंपो के परखचे उड़ गये और मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गयी. हादसे के शिकार लोग एनटीपीसी बाढ़ के कामगार बताये जाते हैं. ये सभी बख्तियारपुर स्टेशन पर बुद्ध पूर्णिमा ट्रेन से उतरने के बाद ऑटो से बाढ़ जा रहे थे. ये सभी होली की छुट्टी मना काम पर लौट रहे थे.
हादसे के बाद ट्रक को छोड़कर चालक भाग गया. हादसे की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह दल-बल के साथ वहां पहुंचे. सभी घायलों को स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद एनएमसीएच रेफर कर दिया गया. शवों को पोस्टमार्टम के लिए बाढ़ भेज दिया गया है.
ये हैं घायल : घायलों में औरंगाबाद के धनंजय कुमार,रमेश कुमार व अशोक कुमार गुप्ता,गढ़वा के जितेंद्र सिंह व अजय रजक, यूपी के सोनभद्र निवासी विशाल कुमार व शेरू सिंह और रोहतास के संजय पासवान व मनोज पासवान शामिल है. वहीं, दो घायलों की पहचान नहीं हो पायी है.