मखदुमपुर : स्थानीय बाजार स्थित पटना-गया राष्ट्रीय मार्ग में बड़ी लक्ष्मी स्थान के समीप ट्रैक्टर का गुल्ला टूटने से घंटों जाम लगा रहा. जानकारी के अनुसार बालू से लदा ट्रैक्टर का डल्ले का गुल्ला स्थानीय बाजार में टूट गया, जिससे पटना-गया एनएच जाम हो गया. जाम लगते ही सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं.
पटना-गया मार्ग में ट्रैक्टर का गुल्ला टूटा, लगा जाम
मखदुमपुर : स्थानीय बाजार स्थित पटना-गया राष्ट्रीय मार्ग में बड़ी लक्ष्मी स्थान के समीप ट्रैक्टर का गुल्ला टूटने से घंटों जाम लगा रहा. जानकारी के अनुसार बालू से लदा ट्रैक्टर का डल्ले का गुल्ला स्थानीय बाजार में टूट गया, जिससे पटना-गया एनएच जाम हो गया. जाम लगते ही सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग […]
बाजार में सड़क की चौड़ाई कम रहने के कारण बाजार आने-जाने लोगों को फजीहत का सामना करना पड़ा. स्थानीय थाने के पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था को देखते हुए एक साइड से वाहनों को निकालते रहे.
इस दौरान गया जा रहे राज्य सभा सांसद डॉ सीपी ठाकुर भी जाम में फंसे रहे. हालांकि उनकी सुरक्षा गार्ड ने काफी मशक्कत कर उनके वाहन को जाम से निकाला. सड़क जाम रहने से पटना -गया एनएच पर वाहन रेंगते नजर आये. इस दौरान लगभग तीन घंटे बाजार में जाम लगा रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement