दो युवकों के शव की खोज में लगाये गये गोताखोर
अरेराज (पूचं) : अनुमंडल के संग्रामपुर थाने के गंडक नदी के पुछरिया घाट पर महायज्ञ के लिए जलभरी के दौरान सोमवार को तीन युवक डूब गये. ग्रामीणों के सहयोग से एक युवक को बाहर निकाला गया. दो की खोज के लिए गोताखोर व नाव को लगाया गया है.
डूबने वाले में संग्रामपुर थाने के मधुबनी के सुनील भगत का पुत्र राजा कुमार (17), हीरालाल प्रसाद का पुत्र सोनू कुमार (18) व नागेंद्र मिश्र का पुत्र विवेक कुमार (16) शामिल हैं. इसमें विवेक को बचा लिया गया.
मधुबनी मठ पर आयोजित महायज्ञ के लिए कलशयात्रा निकाली गयी थी. कलशयात्रा के दौरान गाजे- बाजे के साथ हजारों की संख्या में श्रद्धालु जलभरी करने गंडक नदी के पुछरिया घाट पहुंचे. नहाने के लिए नदी में उतरे. पानी का बहाव होने के कारण तीनों युवक डूबने लगे. इनमें से एक को बचा लिया गया, पर दो नहीं बच पाये.