विजयीपुर (गोपालगंज) : विजयीपुर में दूसरी लड़की से शादी रचाने के बाद एक पति ने पहली पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी. फिर उसके शव को शौचालय की टंकी में डाल दिया. घटना को अंजाम देने के बाद पति थाना पहुंच गया और पत्नी के घर से फरार हो जाने की शिकायत दर्ज करा दी. इधर मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस ने 48 घंटे बाद गायब महिला के शव को शौचालय की टंकी से बरामद कर लिया.
साथ ही पति को भी गिरफ्तार कर लिया. वहीं, दूसरी तरफ मृत महिला के भाई के बयान पर पुलिस ने पति और सास के विरुद्ध हत्या कर साक्ष्य मिटाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है. बताया जाता है कि विजयीपुर थाने के मिश्र बंधौरा गांव निवासी बृजराज भगत ने अपनी पुत्री सीता देवी की शादी पांच मई, 2002 को सुदामा चक गांव निवासी स्व. नगीना भगत के पुत्र मनोज कुशवाहा के साथ की थी. ग्रामीणों के कहने पर पुलिस मनोज के घर पहुंची. पुलिस को शक हुआ और उसने टंकी का ढक्कन हटा कर शव को बरामद कर लिया.