मेदिनीनगर : होटल व्यवसायी की हत्या करने की योजना पुलिस की सक्रियता से विफल हो गयी. पुलिस ने हत्या करने की नियत से पहुंचे अपराधी रंधीर तिवारी को लोडेड पिस्तौल के साथ गिरफ्तार कर लिया है. शहर थाना प्रभारी आनंद कुमार मिश्रा ने बताया कि खाना खजाना होटल के मालिक संकेश यादव के साथ रेड़मा के रंधीर तिवारी के बीच पैसे को लेन देने को लेकर विवाद चल रहा था.
इसी को लेकर रविवार को रंधीर तिवारी ने होटल मालिक के पास जाकर नोक झोंक कर रहा था. इसी दौरान टाइगर मोबाइल के कर्मी उस इलाके में गश्त कर रहे थे. झगड़ा होता देख टाइगर मोबाइल के कर्मी वहां रुक गये. यह देख कर रंधीर तिवारी ने वहां से भागने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया.
तलाशी के दौरान उसके पास से एक लोडेड पिस्तौल बरामद किया गया. थाना प्रभारी श्री मिश्रा ने बताया कि आरोपी रंधीर तिवारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.