रांची : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रधान महासचिव संजय सिंह यादव ने कहा कि महागठबंधन में राजद की अनदेखी करना भूल होगी. राजद की अनुपस्थिति में पार्टी को एक सीट देने पर निर्णय लेना महागठबंधन के हित में उचित नहीं है. महागठबंधन के तमाम नेताओं से आग्रह है कि वे राजद को पलामू के साथ-साथ चतरा सीट भी देने पर पुनर्विचार करें. महागठबंधन की ओर से सीट शेयरिंग की घोषणा होने के बाद श्री यादव प्रदेश राजद कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
राजद के प्रधान महासचिव ने कहा कि पलामू और चतरा राजद की परंपरागत सीट है. चतरा में भी मजबूत स्थिति है. पार्टी पलामू और चतरा दोनों सीट पर मजबूती से चुनाव लड़ेगी और जीतेगी. दोनों सीटें राजद को नहीं मिलीं, तो पार्टी अन्य लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी देने पर विचार करेगी. भाजपा को शिकस्त देने के लिए महागठबंधन को मजबूती के साथ चुनाव लड़ना चाहिए.
अन्नपूर्णा समेत पार्टी नेताओं का भाजपा में जाने का सवाल ही नहीं पैदा होता : एक सवाल के जवाब में उन्होंने अन्नपूर्णा देवी समेत अन्य नेताओं के भाजपा में जाने की खबरों का खंडन किया है. कहा कि सभी नेता लालू यादव के साथ हैं. इनके भाजपा में जाने का सवाल ही पैदा नहीं होता है.
प्रदेश नेतृत्व की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद को बता दिया गया है कि राजद पलामू, चतरा दोनों लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ेगी. मौके पर संसदीय दल के अध्यक्ष रामचंद्र सिंह, प्रदेश प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार, महासचिव आबिद अली, उपाध्यक्ष राजेश यादव, कैलाश यादव, बलवंत कुमार, रामकुमार यादव, कामेश्वर यादव, शब्बर फातमी समेत कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.