10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : सीट बचाने के लिए राजद को करनी होगी कड़ी मशक्कत, माय समीकरण में सेंधमारी की कोशिश

पटना : राजद को उसकी जीती हुई सीट पर शिकस्त देने के लिए एनडीए ने अररिया छोड़कर स्वजातीय उम्मीदवार देकर चुनाव को दिलचस्प बना दिया है. भाजपा ने अररिया और जदयू ने भागलपुर, बांका, और मधेपुरा में अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. राजद ने अभी सिर्फ भागलपुर और बांका में अपनी उम्मीदवार घोषित किया […]

पटना : राजद को उसकी जीती हुई सीट पर शिकस्त देने के लिए एनडीए ने अररिया छोड़कर स्वजातीय उम्मीदवार देकर चुनाव को दिलचस्प बना दिया है. भाजपा ने अररिया और जदयू ने भागलपुर, बांका, और मधेपुरा में अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है.

राजद ने अभी सिर्फ भागलपुर और बांका में अपनी उम्मीदवार घोषित किया है. मधेपुरा में शरद यादव को लालटेन सिंबल पर और अररिया में मौजूदा सांसद सरफराज आलम को दोबारा उम्मीदवार बनाया जाना तय माना जा रहा है. ऐसी हालत में राजद को अपनी मौजूदा चारों सीटों को बचाने की जद्दोजहद करनी होगी. एनडीए ने राजद की मजबूत माने जाने वाली माय समीकरण के वोट में सेंधमारी की पूरी कोशिश शुरू कर दी है. 2014 के लोकसभा चुनाव में राजद ने चार सीटें जीती थीं. भागलपुर से शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल, बांका से जयप्रकाश यादव, अररिया से तस्लीमउद्दीन और मधेपुरा से राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव जीते थे.

तस्लीमउद्दीन के निधन के कारण अररिया में उपचुनाव हुआ और वहां से उनके पुत्र सरफराज आलम चुनाव जीते. मधेपुरा के सांसद पप्पू यादव जीतने के कुछ दिनों के बाद अपनी अलग राह पकड़ ली. तकनीकी तौर पर वह भले ही राजद के सांसद रहे लेकिन वे पार्टी से अलग ही थे.

अररिया में इस बार फिर सरफराज का मुकाबला भाजपा के प्रदीप सिंह से होने वाला है. 2014 के चुनाव में राजद के तस्लीमउद्दीन को 407978 और प्रदीप सिंह को 261474 मत मिले थे.

राजग ने उतारे स्वजातीय उम्मीदवार

राजग की तरफ से जदयू ने राजद की तीन जीती हुई सीट पर राजद उम्मीदवार के जाति के ही नेताओं को ही उतार तगड़ी घेराबंदी कर दी है. 2014 में भागलपुर से राजद के शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल चुनाव जीते थे. उन्होंने भाजपा के शाहनवाज हुसैन को हराया था. बुलो मंडल को 367623 और शाहनवाज हुसैन को 358138 मत मिले थे.

राजद ने फिर बुलो मंडल को अपनी उम्मीदवार बनाया है. भागलपुर सीट जदयू के खाते में चली गयी. जदयू ने नाथनगर के विधायक अजय मंडल को अपना उम्मीदवार बनाया है. बांका में 2014 में राजद के जयप्रकाश यादव ने भाजपा की पुतुल देवी को पराजित किया था. राजद उम्मीदवार को 285150 और भाजपा प्रत्याशी को 275006 मत मिले. एनडीए में यह सीट जदयू के खाते में गयी है. जदयू ने यहां से अपने बेलहर विधायक गिरिधारी यादव को प्रत्याशी बनाया है.

राजद व जदयू के उम्मीदवार एक ही जाति के हैं. पुतुल देवी ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान किया है. 2014 के लोकसभा चुनाव में मधेपुरा सीट के राजद के पप्पू यादव ने जदयू के शरद यादव को हराया था. पप्पू यादव को 368937 और शरद यादव को 312728 मत मिले थे. इस बार राजद ने पप्पू यादव को बेटिकट कर शरद यादव को अपना टिकट दिया है. जदयू ने आपदा प्रबंधन मंत्री दिनेश चंद्र यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें