14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पढिये रामटहल चौधरी से प्रभात खबर की विशेष बातचीत, इधर रांची, चतरा व कोडरमा सीट पर आज या कल निर्णय लेगी भाजपा आज सीएम जा रहे हैं दिल्ली

रामटहल हुए बागी, बोले भागेगी पार्टी रांची : भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने रांची, कोडरमा व चतरा लोकसभा सीट को होल्ड पर रखा है. इसके बाद रांची के सांसद रामटहल चौधरी के तेवर बागी हैं. खबर है कि उनका टिकट कट सकता है. प्रभात खबर से उन्हाेंने दो टूक कहा : ऐसा हुआ, तो पार्टी […]

रामटहल हुए बागी, बोले भागेगी पार्टी
रांची : भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने रांची, कोडरमा व चतरा लोकसभा सीट को होल्ड पर रखा है. इसके बाद रांची के सांसद रामटहल चौधरी के तेवर बागी हैं.
खबर है कि उनका टिकट कट सकता है. प्रभात खबर से उन्हाेंने दो टूक कहा : ऐसा हुआ, तो पार्टी भोगेगी. श्री चौधरी के समर्थकों ने रविवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन भी किया. जिला भाजपा अध्यक्ष रणधीर चाैधरी ने संगठन महामंत्री धर्मपाल काे एक ज्ञापन भी साैंपा आैर श्री चाैधरी काे टिकट देने की मांग की. इधर कोडरमा व चतरा सीट को लेकर भी राजनीतिक सरगर्मी तेज है. कोडरमा के सांसद रवींद्र राय अज्ञातवास में हैं. उनसे संपर्क नहीं हो पाया है. चतरा सीट को लेकर भी संस्पेंस बना है. अब खबर है कि भाजपा चतरा या कोडरमा से अन्नपूर्णा देवी को उम्मीदवार बना सकती है.
हालांकि केंद्रीय नेतृत्व की ओर से चतरा के वर्तमान सांसद सुनील सिंह व कोडरमा के वर्तमान सांसद रवींद्र राय को चुनाव नहीं लड़ने को लेकर कोई निर्देश नहीं दिया गया है. रांची, चतरा व पलामू सीट पर भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व 25 या 26 मार्च को निर्णय लेगा. 25 काे केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हाेनेवाली है, जिसमें भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास दिल्ली जा रहे हैं.
होल्ड सीट पर संभावित उम्मीदवार
रांची : आदित्य साहू, अमिताभ चौधरी कोडरमा : अन्नपूर्णा देवी, प्रणव वर्मा रवींद्र राय (वर्तमान सांसद) चतरा: अन्नपूर्णा देवी, नीलम देवी, सुनील सिंह
रामटहल के समर्थन में भाजपा कार्यालय पर प्रदर्शन
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर क्या तैयारी है?
मेरी तैयारी पिछले पांच साल से चल रही है. आज भी बूटी में कार्यकर्ता की ओर से आयोजित होली मिलन समारोह में शामिल हुआ. टिकट कटने की सूचना मिलने पर क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में आक्रोश है. सोनाहातू समेत कई क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं ने फोन कर कहा है कि आप चुनाव नहीं लड़ेंगे तो आत्म हत्या कर लूंगा. मुझे कार्यकर्ताओं का पूरा साथ है
क्या केंद्रीय नेतृत्व ने आपको कहा है कि फैक्स भेज कर कहें, आप चुनाव नहीं लड़ेंगे?
हां यह बात सही है. मुझे फैक्स भेज कर चुनाव नहीं लड़ने की बात कही गयी थी, लेकिन सवाल उठता है कि यह बात मुझसे पहले क्यों नहीं कही गयी. पांच साल से लगातार क्षेत्र में जनता के बीच लगा हुआ हूं. रांची संसदीय सीट को नबंर वन बनाया है. पार्टी एक-एक सीट जीतने की बात कहती है. पहले कह देते, तो हम चुनाव नहीं लड़ते.
कहीं अधिक उम्र की वजह से तो आपका टिकट नहीं काटा जा रहा है?
मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है कि क्यों मेरा टिकट काटा जा रहा है. टिकट काटने का यह सब बहाना है. तिकड़म है. जब सुमित्रा महाजन व पीएन सिंह को पार्टी टिकट दे सकती है, तो मुझे क्यों नहीं? अगर मेरा टिकट कटेगा, तो पार्टी भोगेगी.
अगर पार्टी आपको टिकट नहीं देती है, तो आप क्या निर्णय लेंगे?
मुझे केंद्रीय नेतृत्व पर पूरा भरोसा है कि वह कार्यकर्ताओं की भावना के अनुरूप निर्णय लेगा. अगर टिकट नहीं मिलता है, तो मैं कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करूंगा. इसके बाद कोई निर्णय लूंगा.
आप निर्दलीय भी चुनाव लड़ चुके हैं, आगे की क्या योजना है?
मैं पहले निर्दलीय ही चुनाव जीत कर आया था. इसके बाद भाजपा की ओर से मुझे टिकट दिया गया. इसके बाद मैं चुनाव जीता हूं. आगे के बारे में अभी कोई योजना नहीं है?
क्या आपने अपनी भावना से प्रदेश नेतृत्व को अवगत कराया है?
मैंने मुख्यमंत्री व प्रदेश अध्यक्ष से बातचीत कर कार्यकर्ताओं की भावना से अवगत करा दिया है. आगे उन्हें निर्णय लेना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें