मुंगेर : गरमी का मौसम आते ही लोगों के हलख सूखने लगे हैं. किंतु मुंगेर नगर निगम क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर बनाये गये दर्जनों प्याऊ पूरी तरह फेल है. जिसके कारण स्थानीय लोगों तथा आम राहगीरों को खासे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
Advertisement
खराब पड़े हैं दर्जनों प्याऊ, बोतल बंद पानी का सहारा
मुंगेर : गरमी का मौसम आते ही लोगों के हलख सूखने लगे हैं. किंतु मुंगेर नगर निगम क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर बनाये गये दर्जनों प्याऊ पूरी तरह फेल है. जिसके कारण स्थानीय लोगों तथा आम राहगीरों को खासे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हाल यह है कि खराब पड़ा प्याऊ जहां शोभा […]
हाल यह है कि खराब पड़ा प्याऊ जहां शोभा की वस्तु बन कर आम जनों को मुंह चिढ़ा रहा है. वहीं निगम प्रशासन मूक दर्शक है. बाजार में प्यास बुझाने के लिए बोतल बंद पानी ही सहारा है.
खराब पड़े प्याऊ पर नहीं पड़ रही निगम प्रशासन की निगाहें: शहर के वार्ड संख्या-26 साइकिल पट्टी के समीप लगभग दो लाख रुपये के लागत से प्याऊ का निर्माण कराया गया. जो कि पिछले छह महीने से खराब पड़ा हुआ है.
जिसकी मरम्मत कराने को लेकर न तो वार्ड पार्षद कोई रुचि दिखा रहे हैं और न ही निगम प्रशासन. यहां सिर्फ होड़ मची है नये समरसेबुल लगाने की. जबकि सिर्फ पुराने सभी समरसेबुल को दुरुस्त करवा दिया जाये तो आम जनों व मुसाफिरों को पेयजल के लिए परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा.
दुसरी ओर सदर अस्पताल के महिला विभाग में भी निगम प्रशासन द्वारा दो लाख रुपय से अधिक की राशि खर्च कर जिस प्याऊ का निर्माण करवाया गया है, वह पिछले दो महीने से खराब पड़ा हुआ है. जिसके कारण इलाज को अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों को खासे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
तापमान बढ़ते ही बढ़ी परेशानी: जाड़े के दिनों में लोग काफी कम पानी पीते है और कई बार तो प्यास लगे रहने के बावजूद पानी पीने से परहेज कर लेते हैं. किंतु गर्मी का मौसम आते ही कुछ ही देर के अंतराल पर जोरों की प्यास लग जाती है और प्यास के मारे लोगों के हलक सूखने लगते हैं. वैसे भी लोग गर्मी के मौसम में अधिक से अधिक मात्रा में पानी पीना पसंद करते हैं.
किंतु ऐसे में यदि प्यास बुझाने का संसाधन ही खराब पड़ा रहे तो लोगों को बोतलबंद पानी का सहारा लेना मजबूरी बन जायेगी. शहर के कई स्थानों पर प्याऊ खराब पड़े रहने के कारण आमजनों को बाजार से खरीद कर बोतलबंद पानी पीकर गुजारा करना पड़ रहा है.
कहते हैं नगर आयुक्त
मुंगेर के प्रभारी नगर आयुक्त श्यामनंदन प्रसाद ने कहा कि निगम क्षेत्र के सभी प्याऊ का सर्वे कराया गया है. जल्द ही खराब पड़े प्याऊ की मरम्मत करवायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement