पटना : महागठबंधन के घटक दलों में सीट बंटवारे की जैसे-जैसे गांठ खुलती जा रही है, टिकट के दावेदारों में इसकी बेचैनी दिखने लगी है.
राजद में भी इसके विरोध के स्वर तेज होने लगे हैं. शनिवार को सीतामढ़ी, हाजीपुर, उजियारपुर और गोपालगंज संसदीय सीट के राजद के दावेदारों के समर्थकों की भीड़ पटना आकर राबड़ी देवी के सरकारी आवास के सामने धरना पर बैठ गयी. कार्यकर्ताओं की मांग थी कि उनके पसंदीदा प्रत्याशियों को टिकट दिया जाये.
सीतामढ़ी से आये कार्यकर्ता सीताराम यादव को प्रत्याशी बनाने की मांग कर रहे थे. सीट बंटवारे में यहां से शरद यादव के करीबी अर्जुन राय को प्रत्याशी बनाने की बात चल रही है. इसी तरह उजियारपुर से राजद के आलोक मेहता दावेदार थे, किंतु बंटवारे में इसे रालोसपा को दे दिया गया है.
आलोक के समर्थक भी बड़ी संख्या में राबड़ी आवास के बाहर जमे थे और नारेबाजी कर रहे थे. हाजीपुर सीट से विश्वेश्वर पासवान और गोपालगंज से प्रो. विजय पासवान को प्रत्याशी बनाने के लिए दबाव बनाया जा रहा था. तीनों क्षेत्रों से आये विभिन्न नेताओं के समर्थक राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव से मिलने की गुजारिश कर रहे थे. उनका कहना था कि राजद नेतृत्व अपनी परंपरागत सीटों को भी दूसरे के हिस्से में देकर हमारी मेहनत का अनादर कर रहा है.
राबड़ी की तबियत खराब आराम की सलाह
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की तबियत शनिवार को अचानक खराब हो गयी. सीने में दर्द की शिकायत के बाद उनके आवास पर पहुंचे डॉक्टरों ने उनके सेहत की जांच की. जांच के बाद चिकित्सकों ने उनको आराम करने की सलाह दी.
अब उनकी स्थिति पहले से बेहतर बतायी जा रही है. शनिवार की देर शाम राबड़ी देवी के स्वास्थ्य की सूचना मिलते ही राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी समेत कई नेता उनके आवास पहुंच कर उनके सेहत की जानकारी ली.