सिमडेगा : मानव तस्करी के आरोपी विपिन कुजूर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस आशय की जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीएसपी विजय आशीष कुजूर ने दी. उन्होंने बताया कि विपिन ने जिले के लसिया गांव निवासी एक नाबालिग लड़की को नौकरी दिलाने के नाम पर बहला-फुसला कर तीन वर्ष पूर्व दिल्ली ले जाकर बेच दिया था. तीन वर्षों से लड़की का संपर्क उसके परिजनों से नहीं हो रहा है.
Advertisement
मानव तस्करी के आरोप में गिरफ्तार
सिमडेगा : मानव तस्करी के आरोपी विपिन कुजूर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस आशय की जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीएसपी विजय आशीष कुजूर ने दी. उन्होंने बताया कि विपिन ने जिले के लसिया गांव निवासी एक नाबालिग लड़की को नौकरी दिलाने के नाम पर बहला-फुसला कर तीन वर्ष पूर्व दिल्ली ले जाकर बेच […]
लड़की के परिजनों ने छह फरवरी को एएचटीयू थाना में केरसई थाना क्षेत्र के बासेन टोली निवासी विपिन कुजूर के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. इधर, एएचटीयू थाना पुलिस ने एक टीम बना कर गुप्त सूचना के आधार पर बासेन टोली में छापामारी कर आरोपी विपिन कुजूर को गिरफ्तार कर लिया.
छापामारी दल में मुख्य रूप से एएचटीयू थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार, पुअनि ललिता देवी, सअनि सत्येंद्र कुमार सिंह, सत्यानारायण कुमार व राहुल कुमार प्रधान आदि शामिल थे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीएसपी विजय आशीष कुजूर ने बताया कि विपिन कुजूर के अलावा अन्य लोग भी मानव तस्करी के धंधे में लिप्त हैं. उन लोगों की गिरफ्तारी के लिए भी प्रयास किये जा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement