11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बसिऔरा में रंग फेंकने को लेकर दो पक्षों में मारपीट

पालीगंज : खिड़ीमोड़. थाना क्षेत्र के इमामगंज बाजार में शुक्रवार की शाम होली के बसिऔरा निकालने और रंग फेंकने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच जम कर मारपीट हुई. इस घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को इलाज के लिए अरवल सदर अस्पताल में भर्ती कराया […]

पालीगंज : खिड़ीमोड़. थाना क्षेत्र के इमामगंज बाजार में शुक्रवार की शाम होली के बसिऔरा निकालने और रंग फेंकने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच जम कर मारपीट हुई. इस घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

घायल युवक को इलाज के लिए अरवल सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना की जानकारी मिलते ही पालीगंज डीएसपी मनोज पांडेय, खीरी मोड़ थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने दलबल के साथ घटनास्थल पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गये हैं.जानकारी के मुताबिक मखमीलपुर गांव के ग्रामीणों ने बसिऔरा निकला था.
बसिऔरा के दौरान एक युवक ने बेदौली गांव के युवक पर रंग फेंक दिया. देखते-देखते दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया. मारपीट की घटना में बेदौली गांव का युवक मोहन पंडित गंभीर रूप से जख्मी हो गया. युवक की गंभीर हालत को देख कर इलाज के लिए अरवल सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
बाद में आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर खड़े वाहनों को भी क्षतिग्रस्त करने लगे. इस संबध में डीएसपी मनोज पांडेय ने बताया कि घटना स्थल पर पहुंच कर चिह्नित लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिया गया. घटना के बाद दोनों गांवों के बीच तनाव व्याप्त है.
आपसी विवाद में दो पक्ष भिड़े, हुई रोड़ेबाजी
मनेर. मनेर थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट व रोड़ेबाजी हुई. हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
बताया जाता है कि मोहनपुर गांव में होली के दिन गुरुवार को किसी बात को लेकर गांव के ही दो पक्षों के बीच कहासुनी और विवाद हो गया. दोनों पक्षों के लोग आपस में भिड़ गये. इस दौरान दोनों पक्षों के लोगों ने एक- दूसरे पर जमकर रोड़ेबाजी की. रोड़ेबाजी की हुई घटना को लेकर गांव में घंटों अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा.
वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया. इधर , ग्रामीणों की मानें तो विवाद के दौरान एक पक्ष के लोगों ने कई राउंड हवाई फायरिंग की. मनेर पुलिस ने गोलीबारी की घटना से इनकार करते हुए मारपीट व रोड़ेबाजी की बात बतायी है. साथ ही बताया कि इस मामले में किसी पक्ष ने लिखित रूप से शिकायत नहीं की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें