बिहटा : बिहटा में ट्यूशन पढ़ाने वाले गुरुजी द्वारा मैट्रिक की छात्रा का अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करना महंगा पड़ गया.पुलिस ने उस गुरुजी को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया है. पुलिस ने उसका लैपटॉप और मोबाइल फोन जब्त कर लिया है.मामला बिहटा-खगौल स्टेट हाइवे के किनारे अवस्थित पैनाल गांव का है.
Advertisement
गुरुजी ने छात्रा का अश्लील वीडियो व फोटो फेसबुक पर किया वायरल
बिहटा : बिहटा में ट्यूशन पढ़ाने वाले गुरुजी द्वारा मैट्रिक की छात्रा का अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करना महंगा पड़ गया.पुलिस ने उस गुरुजी को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया है. पुलिस ने उसका लैपटॉप और मोबाइल फोन जब्त कर लिया है.मामला बिहटा-खगौल स्टेट हाइवे के किनारे अवस्थित पैनाल गांव का है. […]
इस संबंध में 18 वर्षीया युवती की मां ने उक्त गुरुजी पर मामला दर्ज कराया है.इसमें उनका कहना है कि उनकी बेटी गांव के चंद्रदेव ठाकुर के पुत्र रविकांत ठाकुर से यहां सुबह ट्यूशन पढ़ने जाती थी.
इसके दौरान वह उससे अश्लील बातें करने लगा. इस बात की जानकारी उनकी बेटी ने हमलोगों को दी थी. इसके बाद से उसने ट्यूशन पड़ने जाना बंद कर दिया था.इस संबंध में थानाध्यक्ष कन्हैया सिंह ने बताया कि रविकांत गणित से एमएसी किये हुए है.वह बीएड भी कर रहा है.
वह घर के छत पर बने कमरे में ट्यूशन पढ़ाने के क्रम में लैपटॉप से उक्त छात्रा का अश्लील वीडियो और फोटो बना लिया था.वह लड़की को मोबाइल फोन कर अपने घर आने के लिए ब्लैकमेल कर रहा था.इसके कारण छात्रा ने मोबाइल फोन का नंबर बदल लिया था.जब छात्रा उससे बातचीत करना तथा उसके घर आना-जाना छोड़ दिया तो एक दिन पूर्व होली के दिन रविकांत ने उक्त छात्रा का अश्लील वीडियो और फोटो फेसबुक पर वायरल कर दिया था.
वायरल वीडियो छात्रा के चचेरे भाई ने देखा था.इसकी सूचना उसने छात्रा के मां-बाप को दी थी.छात्रा की मां के बयान पर मामला दर्ज कर शुक्रवार को गुरुजी को जेल भेज दिया गया है.उसपर आईपीसी की धारा 354(ख),504,506 व 66 (c)/67 आई टी एक्ट के तहत बिहटा थाना कांड संख्या 302/19 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement