22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुपोषण के खिलाफ जारी है अभियान, गांव-गांव घूम कर दिया जा रहा कुपोषण से बचाव का प्रशिक्षण

साहिबगंज : प्रखंड-प्रखंड गांव-गांव तक कुपोषण से बचाव की जानकारी देकर कुपोषण मुक्त जिला बनायेंगे. उक्त बातें वर्ल्ड विजन जिला प्रोग्राम मैनेजर जोंगडेन लेपचा ने कही. उन्होंने प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि ट्रेनिंग में हर छोटी से बड़ी जानकारी को बढ़िया से लें, नहीं समझ में आये तो पूछें. उन्होंने ग्रामीणों से […]

साहिबगंज : प्रखंड-प्रखंड गांव-गांव तक कुपोषण से बचाव की जानकारी देकर कुपोषण मुक्त जिला बनायेंगे. उक्त बातें वर्ल्ड विजन जिला प्रोग्राम मैनेजर जोंगडेन लेपचा ने कही. उन्होंने प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि ट्रेनिंग में हर छोटी से बड़ी जानकारी को बढ़िया से लें, नहीं समझ में आये तो पूछें.

उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि प्रशिक्षण लेकर आ बाकी ग्रामीणों को भी जागरूक करें. मंगलवार को विकास भवन सभागार में सहिया व सेविका का ग्रामीण स्वास्थ्य स्वच्छता पोषण दिवस पर एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम व दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम वर्ल्ड विजन के द्वारा आयोजित किया गया था. जिसमें बोरियो ब्लॉक के तीन पंचायत बीरबल केंद्र, बड़ी रक्सो, बांझी के अठट, सहिया, सेविका को प्रशिक्षण दिया गया. जिसमें मंगलवार को प्रशिक्षण दिया गया.
वहीं सिनी प्रोग्राम मैनेजर सह प्रशिक्षक मधुलिखा शर्मा ने प्रोजेक्टर के माध्यम से उपस्तिथ सेविका सहिया को कार्यक्रम में बारे में विस्तार से बताया. मौके पर वर्ल्ड विजन के जिला प्रोग्राम मैनेजर जोंगडेन लेपचा, सिनी प्रोग्राम मैनेजर मधुलिखा शर्मा, दिमांतो घोष, कोसी राज, तालामय टुडू, बहामय वसकी, मैसी पहाड़िया, काया पहाड़िन, जसिंता सोरेन, मरांमय मरांडी, फूलमुनी मुर्मू, संतोशिवा किस्कू, फूल सोरेन, सुनीता हेंब्रम, मेरी सोरेन, बालांदीना चौड़, मेरी बेसरा, ज्ञान शीला देवी सहित बोरियो प्रखंड की दर्जनों सेविका, सहिया मौजूद थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें