अररिया : सिमराहा थाना क्षेत्र के मानिकपुर वार्ड 6 निवासी अवधेश राम पिता संतलाल राम को मंगलवार की रात को सिमराहा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. अवधेश राम काफी दिनों से पुलिस के साथ आंख-मिचौनी खेल रहा था. इस कारण आम लोगों में भी इस मामले को लेकर पुलिस के प्रति काफी आक्रोश था.
जानकारी के मुताबिक पुत्र, समधी व रिश्तेदारों द्वारा कामनी देवी को डायन कहकर प्रताड़ित किया गया था. घटना 18 दिसंबर 2018 को घटित हुई थी. इसके बाद आरोपियों द्वारा कामनी देवी का नरबलि दिये जाने का भी प्रयास किया गया था. तंत्र मंत्र व अंधविश्वास को सह देनेवाली इस मामले को प्रभात खबर ने पुरजोर तरीके से विरोध किया था.
इस डायन प्रकरण मामले को लेकर पुत्र व अन्य रिश्तेदारों के डर से कामनी देवी व उसके पति संतलाल राम काफी दिनों तक छुप छुप कर रह रहे थे. प्रभात खबर का असर हुआ कि इस मामले में विजयराम के बाद पुलिस द्वारा अवधेश राम को गिरफ्तार किया गया है
. वहीं इस डायन प्रकरण मामले में पीड़ित महिला को न्याय दिलाने के लिए पीड़ित दंपत्ति की आवाज बने ठीलामोहन के सामाजिक कार्यकर्ता चंदन कुमार सिंह के अनुसार तकनीकी तौर पर उन्नति चाहे जितनी हो जाये, समाज में अंधविश्वास की जड़ें अभी भी मजबूत है और इसी अंधविश्वास की आड़ में तरह तरह के धंधे व अपराध पल्लवित-पुष्पित होते रहे हैं.
चन्दन सिंह खुद अंधविश्वास व तमाम तरह के कुरीतियों के खिलाफ जन जागरण अभियान चलाकर समाज को जागरूक करने का काम कर रहे हैं. वह कहते हैं कि प्रभात खबर अखबार में तंत्र मंत्र, डायन, ओझाओं के विरुद्ध में पुरजोर तरीके से लिखा जाता है. यही नहीं, इस अखबार में झोला छाप डॉक्टर, पुलिसिया जुल्म के अलावे कुप्रथा, अंधविश्वास व हर जोर जुल्म की पोल खोल कर अन्याय के विरुद्ध आवाज उठाती है. यह अखबार नहीं जनता की आवाज है.