20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चहारदीवारी में रहनेवाली उड़ा रही हैं फाइटर प्लेन

खलारी : पुरनाडीह के जामडीह स्थित ‘नीलांबर पीतांबर सन साइन इंग्लिश मीडियम स्कूल’ में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया. समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिप सदस्य अब्दुल्ला अंसारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. अतिथियाें ने मां सरस्वती, मदर टेरेसा, झांसी की रानी तथा इंदिरा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण किया. समारोह में जिप […]

खलारी : पुरनाडीह के जामडीह स्थित ‘नीलांबर पीतांबर सन साइन इंग्लिश मीडियम स्कूल’ में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया. समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिप सदस्य अब्दुल्ला अंसारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया.

अतिथियाें ने मां सरस्वती, मदर टेरेसा, झांसी की रानी तथा इंदिरा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण किया. समारोह में जिप सदस्य ने कहा कि महिलाओं को अपने अधिकार को समझना होगा. महिलाओं के उत्थान के लिए सरकार कई तरह की योजना चला रही है.
इन योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए. हर क्षेत्र में महिलाएं बढ़-चढ़ कर भाग ले रही हैं. कहा कि कभी घर की चहारदीवारी में रहनेवाली महिलाएं आज फाइटर प्लेन उड़ा रही हैं. उन्होंने सीसीएल प्रबंधन से महिलाओं को सिलाई मशीन देने की मांग की. शराब बंदी के लिए महिलाएं को आगे आने आह्वान किया. इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया.
समारोह की अध्यक्षता अनिता एक्का ने की. इस मौके पर नरेश गंझू, रीना कुमारी, अनिता तिग्गा, सोनी देवी, रुदन देवी, शीतल देवी, निरसो देवी, सितामनी देवी, रीता देवी, सुनीता देवी, सुनीता देवी, पूनम देवी, बसंती देवी, सरिता देवी, कोइली देवी, ललिता देवी, बसंती देवी, संतोषी देवी, देवंती देवी, पर्वतिया देवी आदि उपस्थित थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें