17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महागठबंधन : बातचीत बेनतीजा, कांग्रेस को 24 घंटे का अल्टीमेटम, कांग्रेस 11 सीटों पर अड़ी, राजद आठ सीटें ही देने पर अडिग

नयी दिल्ली : महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर खींचतान जारी है. सीट बंटवारे के पेच को सुलझाने के लिए राजद, रालोसपा और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के बीच दिल्ली में बातचीत का दौर सोमवार की देर रात तक जारी रहा. लेकिन, सीट बंटवारे पर सहमति नहीं बन पायी. सहयोगी दलों ने संभावित सीटों की […]

नयी दिल्ली : महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर खींचतान जारी है. सीट बंटवारे के पेच को सुलझाने के लिए राजद, रालोसपा और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के बीच दिल्ली में बातचीत का दौर सोमवार की देर रात तक जारी रहा. लेकिन, सीट बंटवारे पर सहमति नहीं बन पायी.
सहयोगी दलों ने संभावित सीटों की सूची कांग्रेस को सौंप दी है और अल्टीमेटम दिया है कि कांग्रेस मंगलवार तक इस पर अंतिम फैसला ले ले, अन्यथा सहयोगी दल कांग्रेस के लिए आठ सीटों को छोड़कर बाकी सीटों की घोषणा करने के लिए स्वतंत्र होंगे.
सूत्रों का कहना है कि इस बाबत रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा की राजद नेता तेजस्वी यादव और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से बातचीत हुई, वहीं दूसरी ओर तेजस्वी और कांग्रेस के नेता लगातार बातचीत कर रहे हैं. तेजस्वी यादव को सोमवार को पटना आना था, लेकिन कांग्रेस से बातचीत को लेकर वह दिल्ली में ही बने रहे.
मंगलवार को वह पटना लौटेंगे. सूत्रों कहना है कि उनके लौटने के बाद सहयोगी दल कांग्रेस के लिए आठ सीटें छोड़कर बाकी सीटों के बंटवारे की घोषणा कर सकते हैं. सूत्रों का कहना है कि यदि कांग्रेस से बात नहीं बनी तो राजद 20, रालोसपा को 4-5, हम को तीन, मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी को तीन, शरद यादव की पार्टी को एक सीट दिये जाने पर लगभग सहमति बन गयी है.
दूसरी ओर कांग्रेस 11 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए अड़ी है. हालांकि, कांग्रेस को आठ सीट देने पर अडिग राजद गठबंधन को बचाये रखने के लिए अपने कोटे से एक सीट और दे सकता है.
कांग्रेस और राजद के बीच सीटों की संख्या को लेकर विवाद और महागठबंधन में सीटों का एलान नहीं हो पाने से संबंधित सवाल के जवाब में राजद सांसद व राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने प्रभात खबर से बातचीत में कहा कि सीटों की संख्या को लेकर विवाद है, इसलिए सीटों की घोषणा नहीं हो पा रही है.
सारी सीटों का सामाजिक आधार पर वर्गीकरण कर जिताऊ उम्मीदवारों को ही टिकट दिया जायेगा. मनोज झा ने कहा कि इस सब के बावजूद जल्द ही सीटों की घोषणा हो जायेगी. वहीं, रालोसपा के महासचिव सह प्रवक्ता फजल इमाम मलिक ने कहा कि कुछ सीटों को लेकर विवाद है, लेकिन मंगलवार शाम तक इस मसले को सुलझा लिया जायेगा. दूसरी ओर सहयोगी दलों के अल्टीमेटम के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि एक-दो सीटें कम भी मिलीं, तो कोई परेशानी नहीं है. सीटों का एलान पटना में होगा. कांग्रेस ने कभी भी सीटों की संख्या तय नहीं की.
कांग्रेस ने अंतिम फैसला नहीं लिया तो उसके लिए सिर्फ आठ सीटें छोड़कर बाकी सभी सीटों के बंटवारे की आज पटना में घोषणा कर सकते हैं सहयोगी दल
माले को एक सीट देने को बात कर रहा राजद
राजद माले को एक सीट देने के लिए बातचीत कर रहा है. अगर माले सहमत होती है तो वह महागठबंधन का हिस्सा होगी. भाकपा कन्हैया कुमार के लिए बेगूसराय की सीट चाहती है. लेकिन, राजद अपने मुस्लिम फेस रहे तनवीर हसन के लिए यह सीट चाहता है. सूत्रों का कहना है कि वाम दलों के दबाव में राजद बेगूसराय की सीट आखिरी दौर में छोड़ भी सकता है.
सीटों की संख्या को लेकर विवाद है, इसलिए सीटों की घोषणा नहीं हो पा रही है. सारी सीटों का सामाजिक आधार पर वर्गीकरण कर जिताऊ उम्मीदवारों को ही टिकट दिया जायेगा.
-मनोज झा, सांसद व राष्ट्रीय प्रवक्ता, राजद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें